
फ़ोटो: Carwale
महिंद्रा की XUV700 SUV को सेफर अवार्ड से किया गया है सम्मानित, भारत की सबसे सेफ SUV
वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ऐलान किया है कि उसकी XUV700 SUV को भारत में सबसे सुरक्षित कार होने के लिए Globle NCAP 'सेफर च्वाइस' अवॉर्ड से नवाजा गया है। बता दें कि महिन्द्रा एक्सयूवी700 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स से लैस है, जिसमें आगे की टक्कर की चेतावनी, कैमरा और रडार का उपयोग कर ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और स्मार्ट पायलट असिस्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।