
फोटो: NWPB.ORG
पाकिस्तान के हरनई में भूकंप ने मचाई तबाही, 15 लोगों की मौत
पाकिस्तान का हरनई इलाका अक्टूबर 7 की सुबह भूकंप से बुरी तरह हिल गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई है। यह भूकंप इतना खतरनाक था कि इसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज़्यादा लोग घायल हो गये हैं। घायलों को हरनई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है भूकंप केे कारण आस-पास के इलाकों मेें मकानों को भी काफी नुकसान हुआ है।