
फ़ोटो: Lokmat.com
फेसबुक की "META" को रूस ने घोषित किया आतंकी संगठन
सोशल मीडिया प्लेटफार्म "फेसबुक" की पेरेंट कंपनी META को अब रूस में आतंकी संगठन घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है की रूस पहले से ही फेसबुक पर भेदभाव वाले रवैए का आरोप लगा रहा था और अब उसे आतंकवादी और चरमपंथी संगठनों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। हालांकि अभी तक मेटा की ओर से रूस के इस फैसले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। वहीं, मार्च 2022 में रूस ने फेसबुक को ब्लॉक कर दिया था।