
फोटो: InsideSport
PUBG इंडिया को मिली भारत सरकार से मंज़ूरी, जल्द होगा लॉन्च
ऑनलाइन गेमिंग एप PUBG को भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा के हेतु बैन कर दिया गया था, परंतु अब जल्द ही यह गेम वापिस इंडिया में दस्तक देने वाला है। PUBG Mobile गेम खास इंडियन टच के साथ भारत में वापिस आ रहा है। PUBG India कंपनी को भारत में रजिस्ट्रेशन के लिए भारतीय सरकार से अप्रूवल मिल गया है। नवंबर 20 को कर्नाटक में PUBG इंडिया का निर्माण किया गया और pubg कॉरपोरेशन की भारत में भी सब्सिडियरी है।