
फोटो: India Today
राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद बेटे विआन ने किया पोस्ट
राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद उनके बेटे विआन ने इंस्टाग्राम पर सितंबर 21 को एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर के कैप्शन में विआन ने जिंदगी को गणेश की सूंड जितना लंबा, मुश्किलों को मूषक जितना छोटा बताते हुए लम्हों को मोदक जितना मीठा बताया है। बता दें कि राज कुंद्रा जुलाई 19 से पुलिस हिरासत में थे जिनको सितंबर 20 को जमानत पर रिहा किया गया है।