फोटो: Jagran News
शूटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी के पैर में लगी चोट
शिल्पा शेट्टी ने अगस्त 10 को अपने फैंस को सूचना देते हुए बताया कि आगामी प्राइम वीडियो श्रृंखला "भारतीय पुलिस बल" की शूटिंग के दौरान उनका पैर घायल हो गया। शिल्पा ने पैर में कास्ट पहने व्हीलचेयर पर बैठी एक तस्वीर पोस्ट की। शिल्पा ने लिखा, अगले छह हफ्ते तक काम से दूर रहूंगी लेकिन, मैं जल्द ही स्वस्थ और मजबूत होकर वापस लौटूंगी। तब तक दुआ में याद रखिएगा। दुआएं हमेशा काम आती हैं।
Tags: Shilpa Shetty, leg got injured, Shooting
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: The Indian Nation
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने शुरू की फिल्म 'सुखी' की शूटिंग
शेरनी, छोरी और जलसा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सफल सहयोग के बाद, टी-सीरीज और अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट फिल्म "सुखी' का निर्माण करने वाले हैं। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा लीड रोल में नजर आयेंगी। फिल्म की शूटिंग मार्च 1 से पंजाब में शुरू हो चुकी है। शिल्पा शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म की डायरेक्ट सोनल जोशी और… read-more
Tags: Bollywood, Bollywood Actress, Shilpa Shetty, T-Series, film shoot
Courtesy: NDTV India
फोटो: DNA India
कर्ज न चुकाने पर कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और शमिता शेट्टी उनकी माँ के खिलाफ जारी किया समन
मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत ने कथित तौर पर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, उनकी बहन शमिता शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी को समन जारी किया है। उन पर परहद अमरा नाम के एक व्यापारी को 21 लाख रुपये का कर्ज नहीं चुकाने का आरोप लगाया गया है। विशेष रूप से, शिल्पा के पिता सुरेंद्र शेट्टी ने 2015 में राशि उधार ली थी। कथित राशि को जनवरी 2017 तक चुकाया जाना था, लेकिन वे अब इसे चुकाने से इनकार कर रहे हैं।
Tags: court summons, Shilpa Shetty, shamita shetty
Courtesy: Etvbharat
फोटोः Wikipedia
अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा और राज पर साधा निशाना
बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने सितंबर 24 को अपने ट्वीटर अकाउंट से शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा को टैग करते हुए ट्वीट किया। उस ट्वीट में शर्लिन ने कहा है कि कलाकारों की कला से प्रभावित होकर शिल्पा साष्टांग दंडवत प्रणाम करतीं हैं। तो रील लाइफ के जगह रियल लाइफ में पीड़ित महिलाओं को थोड़ी बहुत सहानुभूति दिखने से दुनिया उनको साष्टांग दंडवत प्रणाम करेगी। राज कुंद्रा के जमानत के बाद शर्लिन … read-more
Tags: sherlyn chopra, Shilpa Shetty, Entertainment news, Raj Kundra case, raj kundra
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटो: India Today
राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद बेटे विआन ने किया पोस्ट
राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद उनके बेटे विआन ने इंस्टाग्राम पर सितंबर 21 को एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर के कैप्शन में विआन ने जिंदगी को गणेश की सूंड जितना लंबा, मुश्किलों को मूषक जितना छोटा बताते हुए लम्हों को मोदक जितना मीठा बताया है। बता दें कि राज कुंद्रा जुलाई 19 से पुलिस हिरासत में थे जिनको सितंबर 20 को जमानत पर रिहा किया गया है।
Tags: raj kundra, Shilpa Shetty, Instagram
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: Hindustan Times
राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद शिल्पा शेट्टी ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को सितंबर 20 को 62 दिनों के बाद ज़मानत मिल गई है। इसको लेकर शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा कि इंद्रधनुष के अस्तित्व से यह साबित होता है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं। इस पोस्ट से लोग काफी हैरान हैं। क्योंकि इससे पहले भी शिल्पा ने जो पोस्ट की थी। उससे लगा था कि वो जल्द राज कुंद्रा को छोड़ देंगी।… read-more
Tags: raj kundra, Shilpa Shetty, Pornography, Instagram
Courtesy: Zee News
फोटो: Aajtak
राज कुंद्रा को जेल से मिली जमानत, 64 दिन बाद आए बाहर
पॉर्नोग्राफी केस में फंसे अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को सितंबर 20 को 50 हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई। इससे पूर्वण सितंबर 18 को उन्होंने कोर्ट में जमानत अर्जी डाली थी, उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि उन्हें बली का बकरा बनाया जा रहा है। इससे पहले भी वो कई बार जमानत अर्जी दाखिल कर चुके थे, जिसे कोर्ट ने खारिज किया। वो बीते जुलाई 27 से न्यायिक हिरासत में थे।
Tags: Raj Kundra case, Businessman Raj Kundra Case, Shilpa Shetty
Courtesy: Amar Ujala NEWS
फ़ोटो : the Indian express
शिल्पा शेट्टी को पति के काम की नहीं थी जानकारी, क्राइम ब्रांच में अभिनेत्री ने दिया बयान
पोर्नोग्राफी के मामले में जेल गए राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी ने क्राइम ब्रांच मुंबई को बताया है कि उन्हें राज कुंद्रा के कामों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, क्योंकि राज अपने काम से संबंधित कुछ भी नहीं बताते थे। उन्होंने हॉटशॉट ऐप और बॉलीफेम ऐप के बारे में भी किसी तरह की जानकारी होने से मना किया है। बता दें कि शिल्पा ने क्राइम ब्रांच की टीम को जुलाई 23 अपने बयान दर्ज कराए थे।
Tags: Shilpa Shetty, raj kundra, Mumbai crime branch
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: Filmfare
एक बार फिर शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी पर साधा निशाना
शर्लिन चोपड़ा ने अगस्त 28 को सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और तस्वीर पोस्ट करते हुए शिल्पा शेट्टी पर निशाना साधा है। वीडियो के जरिए उन्होंने शिल्पा शेट्टी को लड़कियों के प्रति सहानुभूति दिखाने की बात की है। शर्लिन ने अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर कैप्शन में राज कुंद्रा के ऐप आर्म्स्प्राइम के बारे में बताते हुए एग्रीमेंट साइन करने की बात लिखी है। जिसमें… read-more
Tags: Shilpa Shetty, raj kundra, Bollywood, Entertainment
Courtesy: Hindustan
फोटो: Pinkvilla
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अब शूटिंग करती नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा तीन हफ्ते बाद शो में वापसी कर रही हैं। सुपर डांसर चैप्टर 4 में शिल्पा शेट्टी की जगह सोनाली बेंद्रे और कभी-कभी जेनेलिया-रितेश दिखाई दिए। लेकिन अब मेकर्स को शिल्पा की जगह किसी और को लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा शेट्टी ने आज से अगले हफ्ते के एपिसोड की शूटिंग शुरू कर दी है।
Tags: Shilpa Shetty, SUPER DANCER CHAPTER 4, Shooting
Courtesy: Newstrack