फोटो: India TV News
पोर्नोग्राफी फिल्म मामला: ईडी ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
ईडी ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ पोर्नोग्राफी फ़िल्में बनाने के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग मामला दर्ज किया है। ईडी के मुताबिक, कुंद्रा ने फरवरी 2019 में आर्म्स प्राइम मीडिया लिमिटेड नाम से एक कंपनी का निर्माण करके 'हॉटशॉट्स' नाम का एक ऐप बनाया। Hotshots ऐप को बाद में यूके की एक कंपनी Kenrin को बेच दिया गया था। यूके स्थित कंपनी केनरिन के सीईओ प्रदीप बख्शी हैं, जो वास्तव में राज कुंद्रा के बहनोई हैं।
Tags: pornography films case, ED, files, Money laundering case, raj kundra
Courtesy: NDTV Hindi
फोटोः Wikipedia
अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा और राज पर साधा निशाना
बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने सितंबर 24 को अपने ट्वीटर अकाउंट से शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा को टैग करते हुए ट्वीट किया। उस ट्वीट में शर्लिन ने कहा है कि कलाकारों की कला से प्रभावित होकर शिल्पा साष्टांग दंडवत प्रणाम करतीं हैं। तो रील लाइफ के जगह रियल लाइफ में पीड़ित महिलाओं को थोड़ी बहुत सहानुभूति दिखने से दुनिया उनको साष्टांग दंडवत प्रणाम करेगी। राज कुंद्रा के जमानत के बाद शर्लिन … read-more
Tags: sherlyn chopra, Shilpa Shetty, Entertainment news, Raj Kundra case, raj kundra
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटो: India Today
राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद बेटे विआन ने किया पोस्ट
राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद उनके बेटे विआन ने इंस्टाग्राम पर सितंबर 21 को एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर के कैप्शन में विआन ने जिंदगी को गणेश की सूंड जितना लंबा, मुश्किलों को मूषक जितना छोटा बताते हुए लम्हों को मोदक जितना मीठा बताया है। बता दें कि राज कुंद्रा जुलाई 19 से पुलिस हिरासत में थे जिनको सितंबर 20 को जमानत पर रिहा किया गया है।
Tags: raj kundra, Shilpa Shetty, Instagram
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: Hindustan Times
राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद शिल्पा शेट्टी ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को सितंबर 20 को 62 दिनों के बाद ज़मानत मिल गई है। इसको लेकर शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा कि इंद्रधनुष के अस्तित्व से यह साबित होता है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं। इस पोस्ट से लोग काफी हैरान हैं। क्योंकि इससे पहले भी शिल्पा ने जो पोस्ट की थी। उससे लगा था कि वो जल्द राज कुंद्रा को छोड़ देंगी।… read-more
Tags: raj kundra, Shilpa Shetty, Pornography, Instagram
Courtesy: Zee News
फ़ोटो : the Indian express
शिल्पा शेट्टी को पति के काम की नहीं थी जानकारी, क्राइम ब्रांच में अभिनेत्री ने दिया बयान
पोर्नोग्राफी के मामले में जेल गए राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी ने क्राइम ब्रांच मुंबई को बताया है कि उन्हें राज कुंद्रा के कामों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, क्योंकि राज अपने काम से संबंधित कुछ भी नहीं बताते थे। उन्होंने हॉटशॉट ऐप और बॉलीफेम ऐप के बारे में भी किसी तरह की जानकारी होने से मना किया है। बता दें कि शिल्पा ने क्राइम ब्रांच की टीम को जुलाई 23 अपने बयान दर्ज कराए थे।
Tags: Shilpa Shetty, raj kundra, Mumbai crime branch
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: Filmfare
एक बार फिर शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी पर साधा निशाना
शर्लिन चोपड़ा ने अगस्त 28 को सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और तस्वीर पोस्ट करते हुए शिल्पा शेट्टी पर निशाना साधा है। वीडियो के जरिए उन्होंने शिल्पा शेट्टी को लड़कियों के प्रति सहानुभूति दिखाने की बात की है। शर्लिन ने अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर कैप्शन में राज कुंद्रा के ऐप आर्म्स्प्राइम के बारे में बताते हुए एग्रीमेंट साइन करने की बात लिखी है। जिसमें… read-more
Tags: Shilpa Shetty, raj kundra, Bollywood, Entertainment
Courtesy: Hindustan
फोटो: Times Of India
बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की राज कुंद्रा की याचिका
बिजनेसमैन राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में न्यायिक हिरासत में है। उन्होंने मुंबई पुलिस की गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए चुनौती दी थी। लेकिन राज को हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है। न्यायमूर्ति एएस गडकरी ने अगस्त 7 को फैसला सुनाते हुए कहा है कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा रिमांड कानून के मुताबिक है और इसमें किसी तरह के दखल की जरूरत नहीं है।
Tags: raj kundra, Bombay High Court, Police Remand
Courtesy: Republic World
फोटो: Times of India
पोर्नोग्राफी मामले में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच का समन
राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने समन भेजा है। उन्हें अगस्त 6 को पूछताछ के लिए पेश होना होगा। दरअसल शर्लिन ने राज कुंद्रा पर कई सारे आरोप लगाए हैं। उनके मुताबिक राज कुंद्रा ने ही उन्हें एडल्ट फिल्मों के बिजनेस में धकेला है। उनका राज कुंद्रा की आर्म्सप्राइम मीडिया के साथ कॉन्ट्रेक्ट था। उनका काम विदेश में एडल्ट कंटेंट देने का था।
Tags: raj kundra, Pornography, ADULT CONTENT, Shilpa Shetty
Courtesy: Zee News
फोटो: jagran
राज कुंद्रा मामले में लखनऊ से चल रहा था वेबसाइट का संचालन, अमेरिका में था रजिस्ट्रेशन
राज कुंद्रा का अब लखनऊ में कनेक्शन सामने आया है। राज कुंद्रा के काले कारोबार से जुड़ी एक वेबसाइट, जिसका संचालन तो देश से किया जा रहा था लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन अमेरिका में हुआ था। क्राइम ब्रांच मुंबई की टीम इसकी तसदीक कर रही है। पुख्ता सुबूत मिलते ही लखनऊ में उक्त वेबसाइट से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों का यह भी दावा है कि लखनऊ में कुंद्रा से जुड़े बैंक खातों का भी पता चला है।
Tags: raj kundra, Shilpa Shetty's Husband Arrested, Pornography charges, Mumbai Police
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: India Tv
परेशानियों से घिरी शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आई ऋचा चड्ढा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने पति राज कुंद्रा की वजह से ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ी हुई हैं। उनकी इस हालत को देखकर ऋचा चड्ढा ने उनके लिए एक इमोशनल मैसेज किया है। उन्होंने लिखा, हमने महिलाओं को उनकी लाइफ में मौजूद पुरुषों की गलतियों के लिए दोषी ठहराने का एक राष्ट्रीय खेल बना लिया है। खुशी है कि वो मुकदमा लड़ रही हैं। ऋचा से पहले फ़िल्म मेकर हंसल मेहता भी शिल्पा के सपोर्ट में आये थे।
Tags: Shilpa Shetty, raj kundra, Richa chadda, hansal Mehta
Courtesy: Aajtak News