
फोटो: Decrypt
शीर्ष 20 डिजिटल करेंसी में शामिल हुई देश की निर्मित क्रिप्टोकरेंसी पॉलीगॉन
दुनियाभर में मौजूद बहुत सारी क्रिप्टोकरेंसी में भारत निर्मित क्रिप्टोकरेंसी पॉलीगॉन शीर्ष 20 डिजिटल करेंसी में शामिल हो गयी है। इस क्रिप्टोकरेंसी पॉलीगॉन को तीन भारतीयों द्वारा स्थापित किया गया है। इनके नाम संदीप नेलवाल, अनुराग अर्जुन और जयंती कनानी है। क्रिप्टो प्राइस-ट्रैकर कॉइनमार्केटकैप के अनुसार पिछले हफ्ते पॉलीगॉन का मार्केट कैप 10 अरब $ को पार कर गया है। क्रिप्टोकरेंसी पॉलीगॉन को 2017 में पहली बार मैटिक नेटवर्क नाम से लॉन्च किया गया था।