GST

फोटो: TV9 Bharatvarsh

सरकार बढ़ाने वाली है जीएसटी की दर, 5% को बढ़ाकर 8% कर सकती है काउंसिल

GST काउंसिल अगली बैठक में सबसे निचली टैक्स दर को 5 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी करने पर विचार कर सकती है। राज्यों के वित्त मंत्रियों की एक समिति जीएसटी काउंसिल को इस माह के अंत तक अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। जिसमें सबसे निचले टैक्स स्लैब को बढ़ाने व स्लैब को तर्कसंगत बनाने जैसे कई अहम सुझाव दिए जा सकते हैं। अभी जीएसटी में चार स्लैब हैं, जिसमें टैक्स की दर 5, 12, 18 और 28 फीसदी है।

सोम, 07 मार्च 2022 - 08:56 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: GST Council, Tax Slabs, Increased cost, 8 percent

Courtesy: Hindustan Live