फोटो: The Times Of India
राज कुंद्रा के ऐप से बरामद हुई 51 अश्लील वीडियो, बढ़ सकती है मुश्किलें
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इस समय 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। पुलिस के अनुसार उनके पास राज के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। इस बीच पुलिस ने हॉटशॉट ऐप से 51 बेहद आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो बरामद किए हैं। बता दें कि लोक अभियोजक ने जुलाई 31 को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो ऐप से 51 फिल्में सीज की हैं। इन फिल्मों का सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा से बताया जाता है।
Tags: raj kundra, adult film racket, Mumbai crime branch
Courtesy: Jagran News
फोटो: India Today
बॉलीवुड मॉडल ने राज कुंद्रा पर लगाया एडल्ट फिल्म रैकेट चलाने का आरोप
बॉलीवुड की एक मॉडल शोना सुमन ने मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अरेस्ट करने की अपील की है। फरवरी 11 को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शोना ने बताया कि एडल्ट फिल्म रैकेट मामले में पिछले दिनों जिस उमेश कामत को गिरफ्तार किया गया है वो राज कुंद्रा के असिस्टेंट है। शोना ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बताया कि इस पूरे रैकेट के पीछे उनका हाथ है। अभी तक एडल्ट फिल्म रैकेट मामले में गहना वशिष्ठ के साथ साथ 9 लोगों को… read-more
Tags: raj kundra, adult film racket, shona suman
Courtesy: Panjab Kesari