America britain

फोटोः The New york Times

अमेरिका अब दूसरे देश की मदद से देगा रूस को टक्कर

रूस ने यूक्रेन में कहर बरपा रखा है, रूस अपनी उन्नत मिसाइलों, तोपखाने और हथियारों से यूक्रेन को काफी नुकसान पहुंचाया है। अमेरिका और ब्रिटेन लगातार यूक्रेन को हथियार मुहैया करा रहे हैं, लेकिन इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्लान बी सामने आ गया है। अमेरिका रूस से सीधे लड़ने के बजाय दूसरे तरीकों से यूक्रेन की मदद करने की तैयारी कर रहे हैं।अमेरिका रूस का सामना करने के लिए पोलैंड को तैयार कर रहा है।

रवि, 06 मार्च 2022 - 07:01 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Russia-Ukrain conflict, arms trade, American Aircraft

Courtesy: Amar Ujala News

American Aircraft

फोटो: ABC News

विमानवाहक पोत यूएसएस निमित्ज से गायब हुआ एक नौसैनिक,तलाश जारी

अरब सागर में पेट्रोलिंग करने वाला एक विमानवाहक पोत "यूएसएस निमित्ज" सितम्बर 6 से लापता है। सितम्बर 6 की रात से सितम्बर 7 की सुबह तक इस विमानवाहक की तलाश की गयी है, परन्तु विमानवाहक का कुछ पता नहीं चला है। अमेरिकी नौसेना की प्रवक्ता और कमांडर रीबेका रेब्रीच ने कहा है कि, ''निमित्ज पर सवार चालक दल ने सितम्बर 6 की शाम 6:47 मिनट पर 'मैन ओवरबोर्ड' का सिग्नल तब जारी किया जब वह नौसैनिक को खोजने में असमर्थ रहे।''

सोम, 07 सितंबर 2020 - 06:14 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Arabian Sea, American Aircraft, Naval

Courtesy: JAGRAN