Dogs funeral procession in samastipur, Bihar

फोटो: Times Of India

पशु-प्रेम की अनूठी मिसाल: समस्तीपुर में निकाली गयी कुत्ते की अनोखी शवयात्रा

बिहार के समस्तीपुर जिले के एक गाँव में कुत्ते की मौत के बाद पूरे गाजे-बाजे व हिन्दू रीति-रिवाज़ के साथ उसे अंतिम विदाई दी गयी है। टोनी नाम के इस कुत्ते के मालिक ने एक शवयात्रा निकालकर पशु-प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है। पेशे से ग्रामीण चिकित्सक नरेश कुमार ने 12 साल पहले इस कुत्ते को सोनपुर मेले से खरीद कर लाएं थे। नरेश के अनुसार ये कुत्ता उनके लिए भाग्यशाली और परिवार का एक बेहतर रक्षक था।

गुरु, 20 मई 2021 - 04:20 PM / by Shruti

Tags: Dogs funeral, samastipur, pet dogs, sonpur mela, animals

Courtesy: Live Hindustan

Will to elephants

फोटो: Physics World

बिहार में दो हाथी बने 5 करोड़ की संपत्ति के मालिक

बिहार के दानापुर निवासी अख्तर इमाम ने अपने बेटे से परेशान होकर अपनी 5 करोड़ की संपत्ति दोनों हाथियों के नाम पर कर दी है। हालाँकि अख्तर ने अपनी वसीयत दो हिस्सों में बांटी है, जिसका एक हिस्सा उनकी पत्नी को भी जाएगा। हाथी काका के नाम से मशहूर अख्तर ने अपनी वसीयत में मृत्यु के बाद मकान, बैंक बैलेंस, खेत, खलिहान सब हाथियों को दे दिया है इसके साथ ही उन्होंने हाथी के नहीं रहने पर उसके हिस्से की संपत्ति ऐरावत संस्था को देने की बात की है। 

मंगल, 16 मार्च 2021 - 08:50 PM / by Shruti

Tags: animals, Elephants, Will to elephants, Property Owner

Courtesy: TV9 Hindi News

बीफ बन

फोटोः wikipedia सांकेतिक चित्र

जानवरों को बीफ खिलाने के खिलाफ बीजेपी नेता ने किया विरोध प्रदर्शन

बीजेपी के नेता सत्य रंजन ने जानवरों को बीफ खिलाने के खिलाफ अक्टूबर 12 को असम के चिड़ियाघर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी नेता समेत 30 और लोगों ने बीफ ले जाती हुई गाड़ी को रोक दिया।  राज्य बीजेपी किसान के पूर्व उपाध्यक्ष बोराह ने कहा कि यदि चिड़ियाघर के अधिकारी और असम सरकार जानवरों को बीफ देना बंद नहीं करती है तो उन्हें इसके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। … read-more

मंगल, 13 अक्टूबर 2020 - 11:08 AM / by vikas prakash

Tags: Beef, Assam, zoo, animals

Courtesy: NDTV Hindi