Benelli TRK 251

फोटो: Autos MaxAbout

भारत में लॉन्च हुई दमदार लुक वाली Benelli TRK 251 बाइक

Benelli TRK 251 बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 2.51 लाख रुपए रखी गई है। यह Benelli की सबसे किफायती एडवेंचर बाइक है। इसमें 250 सीसी का फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। इसका लुक भी बेहद आकर्षक है। इसमें 18 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसे तीन रंगों के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी हैं और डिलीवरी भी जल्द शुरू की जाएगी। 

गुरु, 16 दिसम्बर 2021 - 07:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Benelli, Beenelli TRK 251, new launch, Automobile

Courtesy: Zee News Hindi

Benelli 302r

फ़ोटो: Super Bike Show

बीएस6/यूरो 5 कंप्लेंट 302 सीसी के साथ बेनेली ने पेश की 302आर स्पोर्ट्स बाइक

सुपरबाइक निर्माता कंपनी बेनेली ने बीएस6/यूरो 5 कंप्लेंट 302 सीसी इंजन के साथ 2021 की 302आर स्पोर्ट्स बाइक पेश की है। हालांकि इसे अभी सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है व जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इसमें 302 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन लगाया गया है जो 35 बीएचपी की पॉवर व 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही बात करें कीमत की तो भारत में इसकी कीमत लगभग 3.60 लाख रुपए हो सकती हैं।

रवि, 11 अप्रैल 2021 - 01:29 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Benelli, Superbike, Automobile

Courtesy: Punjab kesari

Benelli trx

फ़ोटो: bike motive

‘बेनेली TRX 502X’ 5.19 लाख के शुरुआती क़ीमत के साथ भारत में हुई लॉन्च

बाइक निर्माता कंपनी बेनेली ने अपनी एडवेंचर टूरर बाइक TRX 502X को भारत में लॉन्च कर दिया है। देश भर में मौजूद 41 डीलरशिप में 10,000 रुपए देकर इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है। वहीं, बात करें शुरुआती कीमत की तो मैटेलिक डार्क ग्रे कलर में इसकी कीमत 5.19 लाख रुपए रखी गई है और रेड पेंट में इसकी कीमत 5.30 लाख रखी गई है। हालांकि बीते BS4 मॉडल के मुकाबले कम्पनी ने BS6 को 31,000 रुपये की कम कीमत के साथ बाजार में उतारा है।

शुक्र, 19 मार्च 2021 - 10:02 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Bike, Benelli, new launch

Courtesy: Punjab kesari