Pm modi

फोटो: India TV

पीएम मोदी ने किया रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 15 को भोपाल में बने विश्वस्तरीय रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि रानी कमलापति का नाम जुड़ने से गोंड गौरव भारतीय रेलवे से जुड़ा है। वही रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बताया। बता दें कि इस स्टेशन पर 40 हज़ार यात्रियों का आना-जाना होगा। इसमें बने अंडरग्राउंड सब-वे से करीब 1500 लोग एक साथ गुज़र सकेंगे।

मंगल, 16 नवंबर 2021 - 10:01 AM / by अजहर फारूक

Tags: rani kamlapati railway station, Bhopal, PM Narendra Modi, Ashwini Vaishnav

Courtesy: Dainik Bhaskar

Bodhi Tree

फोटो: Newstrack

इस पेड़ की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहती है पुलिस

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और विदिशा के बीच एक वीवीआईपी पेड़ लगा है, जिसकी सुरक्षा के लिए हर वक्त पुलिस तैनात रहती है। दरअसल इस बोधि वृक्ष को 2012 में श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने लगाया था। तभी से इस पेड़ की देखरेख की जिम्मेदारी उद्यानिकी विभाग, राजस्व, पुलिस और सांची नगरपरिषद द्वारा की जाती है। इसकी सुरक्षा के लिए 15 फीट ऊंची जालियां लगी है और इसका मेडिकल चेकअप भी किया जाता है।

बुध, 20 अक्टूबर 2021 - 08:45 PM / by रितिका

Tags: Bodhi Vriksh, Bhopal, PM Modi, Human Interest stories

Courtesy: Zee News Hindi

Lota race

फोटो: TV9Hindi

मध्यप्रदेश में शौच के खिलाफ हुआ 'लोटा रेस' का अनोखा आयोजन

खुले में शौच के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए मध्य प्रदेश फांडा गांव में 'लोटा रेस' का आयोजन किया गया। इस अनोखी रेस में 18 बुजुर्ग महिलाओं ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अपने हाथ में पानी से भरा लोटा लेकर लगभग 100 मीटर दौड़ लगा बहुओं के पास लोटा फेंक कर खुले में शौच ना करने का संदेश दिया। भोपाल जिला प्रशासन ने खुले में शौच की आदत को खत्म करने और जागरूकता फैलाने के लिए इस रेस का आयोजन किया था।

बुध, 13 अक्टूबर 2021 - 04:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Swacchh Bharat Mission, Human Interest stories, Bhopal, hygiene

Courtesy: Jagran News

Bhopal Panipuri Vikreta

फोटो: Zee News

बेटी के जन्म लेने पर पानी पूरी विक्रेता ने दिन भर मुफ्त में खिलाई पानीपुरी

भोपाल कोलार क्षेत्र के निवासी अंचल गुप्ता ने सितंबर 13 को बेटी के पैदा होने की खुशी में सभी लोगों को मुफ्त में पानीपुरी खिलाई है। दरअसल, कक्षा आठवीं तक पढ़े अंचल स्वयं एक पानीपुरी विक्रेता हैं, जिन्होंने बेटा होने के बावजूद बेटी के जन्म की मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने के पश्चात अंचल ने समाज को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए आय ज्यादा ना होते हुए भी लगभग 35-40 हजार रुपये तक की मुफ्त पानीपुरी… read-more

गुरु, 16 सितंबर 2021 - 04:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Girl Child, Inspirational story, beti bachhao beti pdhao, Bhopal

Courtesy: India times

Rape Case

फोटोः The Logical Indian

भोपाल में नर्सिंग छात्रा के साथ रेप की घटना, आरोपी हुआ फरार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अगस्त 14 को एक 26 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा के साथ नर्सिंग स्टूडेंट ने रेप की घटना को अंजाम दिया। पहले आपोरी ने लड़की को कॉलेज छोड़ने के बहाने खाने में नशीली दवा मिलाकर बेहोश किया फिर उसे अपने किराए के मकान में ले जाकर उसके साथ रेप किया। आरोपी ने पीड़िता की वीडियो भी बनाई। पुलिस ने सूचना मिलने पर सितंबर 7 को छापेमारी की, लेकिन आरोपी पहले ही फरार हो गया था।

बुध, 08 सितंबर 2021 - 07:10 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Madhya Pradesh, Bhopal, rape, nursing student, Crime

Courtesy: AajTak

Rajkumar Keswani

फोटो: weebly

भोपाल गैस त्रासदी कि खबर देने वाले खोजी पत्रकार राजकुमार केसवानी का निधन

पिछले महीने ही कोरोना संक्रमण से उबरे विख्यात वरिष्ठ खोजी पत्रकार राजकुमार केसवानी का भोपाल में निधन हो गया। राजकुमार केसवानी को भोपाल गैस त्रासदी कि रिपोर्टिंग ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर किया था। उन्होंने उस वक़्त न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए भी गैस त्रासदी की इंवेस्टिगेटिव सीरीज़ की थी। राजकुमार केसवानी को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है। read-more

शनि, 22 मई 2021 - 01:42 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Bhopal, Rajkumar Keswani, National, Bhopal Gas Tragedy

Courtesy: Amar Ujala

sadhvi pragya

फोटो: Patrika News

गौ-मूत्र के अर्क से दूर होता है फेफड़ों का इंफेक्शन: साध्वी प्रज्ञा

भोपाल से भाजपा की लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, 'गौ-मूत्र के अर्क से दूर होता है फेफड़ों का इंफेक्शन, मैं स्वयं लेती हूं इसलिए नहीं हुआ कोरोना, न ही कोई दवाई लेनी पड़ी'। इसके साथ ही उन्होंने भोपाल में एक करोड़ पौधे रोपने की घोषणा करते हुए कहा, 'अगर हर व्यक्ति पीपल, बरगद और तुलसी के पौधे लगाए तो हमें अतिरिक्त ऑक्सीजन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी'।

सोम, 17 मई 2021 - 11:45 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Sadhvi Pragya Singh Thakur, Bhopal, BJP, parliament

Courtesy: Jagran News

Online Treatment

फोटो: News india live

पॉजिटिव: वीडियो कालिंग द्वारा डॉक्टरों का यह ग्रुप कर रहा हैं कोरोना मरीजों का इलाज

भोपाल के चिरायु अस्पताल में कार्यरत एमबीबीएस डॉक्टर राहत पटेल ने एक नेक पहल शुरू की है। डॉक्टर पटेल ने सोशल मीडिया द्वारा  देशभर के 60 युवा एमबीबीएस डॉक्टरों की ऐसी टीम बनायी है जो हर भाषा समझ सके। इस टीम के डॉक्टरों द्वारा होम आईसोलेट कोविड मरीजों का निशुल्क ऑनलाइन इलाज किया जा रहा है। ये डॉक्टर हर भाषा के मरीज काे दवाओं के संबंध में परामर्श देने के साथ नेगेटिविटी खत्म करने के लिए मोटिवेट भी करते है।

सोम, 03 मई 2021 - 07:39 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Madhya Pradesh, Bhopal, Online

Courtesy: Dainik Bhaskar

Auto Ambulance

फोटो: Times Of India

कोरोना मरीजों के लिए ड्राइवर जावेद खान ने अपनी ऑटो को एम्बुलेंस में किया तब्दील

मध्यप्रदेश के भोपाल में रहने वाले एक ऑटो ड्राइवर जावेद खान ने अपनी पत्नी के जेवर बेच कर अपने ऑटो को एक मिनी एम्बुलेंस में बदल दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान खान ने बताया कि वह अब तक 9 गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचा चुके हैं। जावेद खान का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर उपलब्ध है जहां से लोग उन्हें कॉल करते हैं और जावेद फ्री में उन्हें अस्पताल छोड़ आते हैं।

शनि, 01 मई 2021 - 02:52 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Motivation, auto driver, Free Ambulance Service, Bhopal

Courtesy: Ndtv

Isolation Coach

फोटो: Dainik Bhaskar

मध्यप्रदेश: भोपाल में तैयार हुए रेलवे के कोरोना मरीजों के लिए 'आइसोलेशन कोच'

मध्यप्रदेश, भोपाल रेलवे कोविड मरीजों के लिए आइसोलेशन कोच की व्यवस्था की गयी है, जो 25 अप्रैल से शुरू कर हो गयी हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर 20 कोचेस हैं, जिसमें 292 मरीजों को भर्ती करने की सुविधा हैं। इन कोच में कोविड के शुरुआती मरीजों को रखा जाएगा। मरीजों के लिए कूलर भी लगाए गए हैं। भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर आम लोगों और यात्रियों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है।

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 08:26 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Madhya Pradesh, Bhopal, Indian Railways, corona positive, COVID-19 Patient, isolation ward, train

Courtesy: Nai Dunia