Pad Bank in bihar

फोटो: National Herald

बिहार: पैड बैंक में पासबुक के द्वारा 5 रुपए में मिलते हैं 2 पैड

बिहार में पैड वूमेन के नाम से मशहूर अमृता सिंह और पल्लवी सिन्हा ने बिहार के 20 जिलों में  पैड बैंक और मोबाइल पैड बैंक संचालित कर एक नई पहल शुरू की है। महिलाओं के लिए पैड बैंक की स्थापना साल 2017 से प्रति हजार जनसंख्या पर 1 पैड बैंक बना कर हुई थी, जहाँ अकाउंट खोलकर पासबुक के जरिये 5 रुपए में दो पैड दिए जाते है। इसके अलावा शी केयर हेल्थ कार्ड से फ्री काउंसिलिंग और कॉटन के री-यूजेबल 2 पैड मुफ्त दिए जाते है।

गुरु, 18 मार्च 2021 - 07:29 PM / by Shruti

Tags: sanitary pads, Bihar Women, 22March, Bihar Divas

Courtesy: Bhaskar News

Save Tree

फोटो: Jstor Daily

बिहार के राजेश सुमन नाक में ऑक्सीजन पाइप लगाकर लोगों को दे रहे है पौधे लगाने की प्रेरणा

बिहार के ट्री मैन नाम से मशहूर राजेश सुमन अपनी पीठ पर पानी का खाली जार, जार के अंदर पौधे और उससे निकली पाइप को मास्क के जरिये नाक में लगाकर लोगों को पिछले पांच वर्षों से पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सुमन लोगों को पौधरोपण अभियान के तहत भावनात्मक तरीके से जोड़ रहे हैं। इसकी वजह से लोग पौधों की देखभाल अच्छे तरीके से करते हैं। इसके साथ ही सुमन ग्रीन पाठशाला में बच्चों को 18 पौधों की फीस पर पढ़ाने का कार्य भी कर रहे हैं।

गुरु, 18 मार्च 2021 - 05:42 PM / by Shruti

Tags: environment, Save tree, PLANTS, Bihar tree man, Bihar Divas

Courtesy: Bhaskar News

Mashiha of unclaimed corpses

फोटो: Amar Ujala

बिहार: 1985 से ग़रीबों को भोजन देने के साथ लगातार कर रहें लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार

पटना निवासी विजय कुमार 36 साल से लावारिस शवों के मसीहा बने हुए हैं। वर्ष 1985 से लगातार वह लावारिस शवों के वारिस बनकर उनका अंतिम संस्कार करतें आ रहे हैं। विजय का कहना है कि अब तक कितने लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया न इसकी गिनती की, न ही कही लिखित रखता हूँ। इसके साथ ही वह 15 सालों से लगातार गाँधी मैदान में गरीब लोगों को मात्र 15 रुपए में भरपेट खाने की व्यवस्था भी किये हुए हैं जिसमें हर रोज एक हज़ार लोगों को खाना खिलाया जाता है। 

बुध, 17 मार्च 2021 - 08:40 PM / by Shruti

Tags: Bihar, 22March, Bihar Divas, Unclaimed corpses, Funeral services

Courtesy: Bhaskar News