Black Leopard

फोटो: E Tv bharat

मध्यप्रदेश के पेंच राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों को दिखा विलुप्त काला तेंदुआ

मोगली लैंड के नाम से प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में पेंच नेशनल पार्क में पर्यटकों को काले तेंदुए की झलक देखने को मिली है। यह एक विलुप्त जानवर है जो पूरे भारत में अब तक कहीं नहीं देखा गया है। वनक्षेत्र के एक मादा तेंदुए को तीन शावक के साथ देखा गया जिसमें एक काले रंग का था और इसकी वजह से यह सैलानियों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट भी इसको अपने कैमरे में कैद करने के लिए इस सफारी की ओर आ रहे हैं।

शुक्र, 19 मार्च 2021 - 02:50 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Madhya Pradesh, National Park, Chhindwara, TOURIST ATTRACTION, Black leopard, Wildlife

Courtesy: Nai Dunia