Britain Lockdown

फोटो: Newstrack

ओमिक्रॉन की दहशत, लग सकता है 2 हफ्ते का लॉकडाउन: ब्रिटेन

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन पर काबू पाने के लिए सरकार दो हफ्ते का लॉकडाउन कर सकती है। सरकार क्रिसमस के बाद कुछ बड़े और फैसले ले सकती है। द फाइनेशियल टाइम्स के मुताबिक फिलहाल लॉकडाउन के नियम बनाए जा रहे हैं। कार्यालय के काम के अलावा किसी इनडोर बैठक की अनुमति नहीं होगी, रेस्तरां बाहरी सेवा तक सीमित रहेंगे। पीएम बोरिस जॉनसन के पास भी एक प्लान सी है, जिसके तहत ने हल्के प्रतिबंधों से लेकर लॉकडाउन तक कई सुझाव दिए हैं। 

रवि, 19 दिसम्बर 2021 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: omicron, Britain lockdown, PM Boris Johnson

Courtesy: Aajtak News

WHO

फोटो: The Siasat Daily

WHO ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर किया एक नया दावा, विभिन्न देशवासियों को किया अलर्ट

ब्रिटेन में आये कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर विश्व में डर बढ़ता जा रहा है, और अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावा किया है कि यह नया स्ट्रेन 41 देशों में फ़ैल चुका है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कहना है कि, ''फरवरी के मध्य तक नया नेशनल लॉकडाउन लगाया है, ताकि नए स्ट्रेन को रोका जा सके।'' इस नए कोरोना वायरस वैरिएंट में N501Y नाम का म्‍यूटेशन हुआ है, जिस वजह से शरीर में कोशिकाओं पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

बुध, 06 जनवरी 2021 - 03:05 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: WHO, Britain lockdown, Boris Johnson, Covid-Strain

Courtesy: JAGRAN NEWS

Boris Johnson

फोटो: AP News

ब्रिटेन में आए नए कोरोना स्ट्रेन की वजह से हुआ दूसरे लॉकडाउन का एलान

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के पाए गए नए स्ट्रेन के कारण सभी देशवासी बेहद चिंतित हैं। ब्रिटेन के प्रधान मंत्री के बोरिस जॉनसन ने कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई थी। ब्रिटेन सरकार ने अब देश में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा की, ''इंग्‍लैंड में कई हफ्ते पूर्व कोरोना के नए वेरिएंट के सबूत मिलने के बाद कठोर उपबंधों का ऐलान किया गया है।'' उन्होंने कहा की, यह लॉकडाउन पिछले लॉकडाउन की तरह ही होगा।

मंगल, 05 जनवरी 2021 - 01:33 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Britain, Corona Strain, Boris Johnson, Britain lockdown

Courtesy: JAGRAN