Ayodhya Bus Accident

फोटो: The States Man

लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर बस पलटने से 3 की मौत, 30 घायल: अयोध्या

लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अप्रैल पांच सुबह एक डबल डेकर बस के पलट जाने से लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब बस चालक हाईवे पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने बताया, हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ जब दिल्ली से आ रही बस्ती और सिद्धार्थनगर बाउंड प्राइवेट बस छावनी थाना क्षेत्र के मुमताज नगर इलाके के पास हाईवे पर पलट गई।

मंगल, 05 अप्रैल 2022 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: bus accident, Ayodhya, lucknow gorakhpur highway

Courtesy: Jagran News

HRTC bus accident

फोटो: Jagran

खाई में गिरी हिमाचल रोडवेज की यात्रियों से भरी बस

हिमाचल प्रदेश के सोलन में बरोटीवाला के पास अगस्त 21 को हिमाचल प्रदेश रोडवेज की बस भारी बारिश के कारण सड़क से खाई में जा गिरी। बस में 32 लोग सवार बताए जा रहे हैं। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को निकाला। इनमें 29 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक किसी की मृत्यु होने की सूचना नहीं है। हालांकि हादसे में बस कंडक्टर के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 07:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Himachal Pradesh, Road accident, bus accident

Courtesy: News 18 Hindi

Bus Accident

फोटो: Dainik Bhaskar

बस को एक टायर पर टिका कर ड्राइवर ने बचाई 25 लोगों की जान

हिमाचल प्रदेश के नेशनल हाईवे 707 पर प्राइवेट बस की स्टीयरिंग रोड अचानक टूट जाने से अनियंत्रित बस फिसल कर 300 मीटर गहरी खाई के किनारे लटक गई। बीएस ड्राइवर ने अपनी समझबूझ से आखिरी सवारी के बस से सुरक्षित उतरने तक ब्रेक दबाकर बस को एक टायर पर टिकाये रखा, जिससे सभी सवारियों की जान बच गयी। बस में सवार लोगों ने बताया कि ड्राइवर ने बिना घबराए बहुत दिलेरी दिखाई। 

शनि, 07 अगस्त 2021 - 08:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: national highway, bus accident, Private Bus, Himachal Pradesh

Courtesy: Bhaskar News

Bus Accident

फोटो: Mohalla media live

उत्‍तर प्रदेश: संभल में हुई सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत

मुरादाबाद आगरा हाइवे पर जुलाई 18 को देर रात संभल जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। बारातियों को लेकर लौटने के दौरान टायर पंचर बदलने खड़ी हुई बारातियों की बस से एक तेज रफ्तार बस आकर भिड़ गई। हादसा इतना भयानक था कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुर्घटना पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे घायलों को हरसंभव मदद प्रदान करें।

मंगल, 20 जुलाई 2021 - 04:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Road accident, bus accident, UP government, Yogi Adityanath

Courtesy: Aaj Tak News

MP road Accident-Sidhi-people dead

फोटोः www.tv9hindi.com

MP के सीधी बस हादसे में मौत का आँकड़ा पहुँचा 51, मृतकों में पांच महीने की बच्ची भी शामिल

मध्यप्रदेश के सीधी में हुए बस हादसे में मरनें वालो की संख्या बढ़ कर 51 हो चुकी है। फरवरी 16 की रात तक 47 शव मिले थे, जिसके बाद आज चार शव और निकाले गए है। मृतकों में एक पांच महीनें की बच्ची भी शामिल है, जिसका शव 24 घंटे बाद सीधी की सरहद से 22 किलोमीटर दूर मिला। दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से रामपुर नैकिन गांव के गुप्ता परिवार ने सड़क बनवाने की अपील की, ताकि ऐसा हादसा किसी और परिवार के साथ न हो।

 

बुध, 17 फ़रवरी 2021 - 03:39 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: bus accident, Madhyapradesh, Sidhi Bus Accident

Courtesy: Dainik Bhaskar

Bus Accident

फोटो: The Indian Express

Rajasthan: जालोर जिले में एक बस को तार का करंट लगने से हुई 6 लोगों की मृत्यु

राजस्थान के जोधपुर के महेशपुर गांव में यात्रियों से भरी हुई बस एक बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिसकी वजह से बस में आग लग गयी। इस आग के कारण 6 लोगों की मृत्यु हो गई, जिसमें बस का ड्राइवर शामिल है। आग से झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए जालेर और जोधपुर भेजा गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी महेशपुर गांव पहुंच गए हैं, वहां पहुँचते ही राहत बचाव कार्य को शुरू किया गया है।

रवि, 17 जनवरी 2021 - 11:13 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: bus accident, Jamshedpur, Rajasthan, Jalore

Courtesy: JAGRAN NEWS

bus accident

फोटो:THE TIMES OF INDIA

यूपी -यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ भयानक बस हादसा, गयी कई लोगों की जान

उत्तर प्रदेश के टप्पल थाना क्षेत्र में अक्टूबर 10 की सुबह कानपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस का यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 57 के पास एक्सीडेंट हो गया। बस चालक की आँख झपकने की वजह से बस ने अपना कण्ट्रोल खो दिया था, जिसकी वजह वो अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराते हुए पलट गई। इस एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत और 11 लोगों के घायल होने की खबर है। उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा की घायलों का टप्पल और नौहझील के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है… read-more

शनि, 10 अक्टूबर 2020 - 02:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: bus accident, CM Yogi Adityanath, Hospitals

Courtesy: DAILYHUNT