Holi

फ़ोटो: Pinterest

बक्सर के सोवा गांव में होली के दिन मांसाहार से परहेज़ करते है लोग

होली के दिन की खास प्रथा की बात आएगी तो बक्सर के सोवा गांव का नाम जरूर आएगा जिसमें होली के दिन गांव के सभी लोग मांसाहार से परहेज़ करते है। होली के दिन सभी ग्रामवासी नए कपड़े पहन कर गुलाल व अबीर के साथ गांव के पूरब स्थित पौराणिक बाबा भूवरनाथ शिव मंदिर में अबीर चढ़ाते हैं और फिर उसके बाद आपस में रंग गुलाल खेलते है। गांव के गुपेश्वर यादव व अन्य लोगों ने बताया कि उनकी यह प्रथा सभ्यता और संस्कृति को मजबूती प्रदान करती है।

सोम, 29 मार्च 2021 - 03:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: holi, buxur, holiday special

Courtesy: Live Hindustan