Maruti Suzuki India

फोटो: Motoroids

मारुति सुजुकी इंडिया ने की कर्नाटक बैंक के साथ साझेदारी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कार खरीदारों को वाहन वित्त पोषण के अधिक विकल्प देने के लिए कर्नाटक बैंक के साथ साझेदारी कर ली है। कंपनी ने मार्च 31 को निजी क्षेत्र के ऋणदाता के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर अपने ग्राहकों को कर्नाटक बैंक की 858 शाखाओं पर इस सुविधा का लाभ उठाने का मौका दिया है। मारुति सुजुकी की इस साझेदारी के बाद ग्राहक सभी नई कारों की खरीद पर 85 प्रतिशत तक ऋण लेकर सात साल में चुका सकते हैं। 

बुध, 31 मार्च 2021 - 06:59 PM / by Shruti

Tags: Maruti Suzuki, Karanataka Bank, car loan, PTI

PANJAB NATIONAL BANK

फोटो: The Financial Express

नए साल पर पंजाब नेशनल बैंक ने शुरू किया न्यू ईयर बोनांजा-2021 ऑफर

पंजाब नेशनल बैंक ने नए साल के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए होम लोन, कार लोन और दूसरे बड़े रिटेल लोन पर न्यू ईयर बोनांजा-2021 ऑफर की शुरुआत की है। बैंक द्वारा शुरू किये गए इस ऑफर के अंतर्गत अगर कोई ग्राहक पीएनबी से होम लोन, कार लोन या बड़ा रिटेल लोन लेता है तो उसे प्रोसेसिंग फीस और डाक्यूमेंटेशन चार्जेस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। पीएनबी ने जानकरी देते हुए बताया कि ग्राहक इस ऑफर का लाभ मार्च 31 -2021 तक उठा सकते हैं।

रवि, 03 जनवरी 2021 - 11:42 AM / by सपना सिन्हा

Tags: panjab national bank, Home Loan, car loan

Courtesy: NEWS 18