Tesla Autopilot mode

फोटो: Remo News

नशे में धुत्त हो कर सो गया ड्राईवर, हाईवे पर अपने आप चलती रही कार

आज हम आपको एक ऐसी गाडी के बारे में बताने जा रहे जिसकी टेक्नोलॉजी की वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हम बात कर रहे हैं जानी-मानी कार निर्माता कंपनी टेस्ला की। मामले में कंपनी को उसके ऑटो-पायलट मोड की वजह से सराहा भी जा रहा है। दरअसल ड्राइवर नशे में गाड़ी चलाते हुए सो गया पर गाड़ी ऑटो-पायलट मोड में होने के कारण कुछ दूर चलने के बाद वार्निंग लाइट ऑन होकर किनारे रुक गई।

बुध, 04 अगस्त 2021 - 05:55 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Tesla, autopilot, Cars, Luxury cars, Norway, automated driving

Courtesy: Navbharat Times

Kerela Police seized two cars of identical numbers

फोटो: Cartoq

टैक्स से बचने के लिए किया स्कैम: दो कारों पर एक नंबर प्लेट का इस्तेमाल

केरल में टैक्स देने से बचने के लिए दो कारों पर एक ही नंबर प्लेट इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। कई ग्राहक पैसे बचाने और टैक्स देने से बचने के लिए ऐसा ही करते हैं। ऐसी ही एक घटना केरल की है। केची-धनुषकोडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमित जांच के दौरान इंस्पेक्टर मुजीब के नेतृत्व में टीम ने समान पंजीकरण संख्या वाली कारों को मौके पर ही जब्त कर लिया।

सोम, 02 अगस्त 2021 - 09:10 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Vehicle, Cars, Kerala Police, Vehicle Registration, Hyundai

Courtesy: Jagran

best selling cars of April 2021

फोटो: ZigWheels

अप्रैल महीने की मोस्ट सेलिंग कार बनी वैगनआर, क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

अप्रैल महीने में सेलिंग 0.5% कम रहने के बाद भी मारुति की ऑल न्यू वैगनआर महीने की मोस्ट सेलिंग कार बनी। हुंडई की क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी। टॉप-10 में कार बेचने के मामले में मारुति और हुंडई का दबदबा बना हुआ है। टॉप-10 में  मारुति के 7 मॉडल और हुंडई के 3 मॉडल हैं। कोरोना की दूसरी लहर के कारण अप्रैल महीने में गाड़ियों की बिक्री में 10.64% की गिरावट हुई और 34,097 कारें कम बिकी।

गुरु, 06 मई 2021 - 09:45 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Hyundai, Creta, Maruti, SUV, Cars

Courtesy: Dainik Bhaskar