
फोटो: ZigWheels
अप्रैल महीने की मोस्ट सेलिंग कार बनी वैगनआर, क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV
अप्रैल महीने में सेलिंग 0.5% कम रहने के बाद भी मारुति की ऑल न्यू वैगनआर महीने की मोस्ट सेलिंग कार बनी। हुंडई की क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी। टॉप-10 में कार बेचने के मामले में मारुति और हुंडई का दबदबा बना हुआ है। टॉप-10 में मारुति के 7 मॉडल और हुंडई के 3 मॉडल हैं। कोरोना की दूसरी लहर के कारण अप्रैल महीने में गाड़ियों की बिक्री में 10.64% की गिरावट हुई और 34,097 कारें कम बिकी।