Chinab Bridge

फोटो: Wiki Media

जम्मू-कश्मीर: चेनाब नदी पर बन रहे विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का काम हुआ पूरा

जम्मू-कश्मीर को भारत के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले रिआसी जिले में चेनाब नदी पर बन रहे विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के मुख्य आर्च के दो हिस्सों को रेलवे कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत करके सफलतापूर्वक जोड़ दिया है। इसे ऐतिहासिक पल बताते हुए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया व खुशी जताई साथ ही जल्दी काम खत्म होने की सूचना भी दी। बता दें की नदी तल से 359 मीटर ऊंचा यह पुल पेरिस के एफिल टॉवर से भी 30 मीटर ऊंचा है।

मंगल, 16 मार्च 2021 - 01:55 PM / by अमर नाथ झा

Tags: Jammu and Kashmir, Indian Railways, Chenab Bridge, Piyush Goyal

Courtesy: Live Hindustan