Chinese artifact

फोटो: India Times.Com

अमेरिका के व्यक्ति को सेल में मिला कटोरा, निकला चीन के 1400 ईस्‍वी की कलाकृति

अमेरिका के कनेक्टेड शहर में एक व्‍यक्ति द्वारा 35 $ (2550 रुपये) में ख़रीदा गया चीनी मिट्टी का कटोरा चीन की कलाकृति निकला, जिसे 1400 ईस्‍वी के आसपास मिंग काल में बनाया गया था। इस कटोरी की कीमत तीन लाख $ (2,18,56,423) से लेकर 5 लाख $ (3,62,87,303) के बीच है। इस तरह के दुर्लभ कटोरे कुल 7 ही बने हैं, जिसपर नीले रंग की फूलों की पेंटिंग के साथ अन्य डिजाइन बने हुए है। इसे न्‍यूयॉर्क में महत्‍वपूर्ण चीनी कला के तहत मार्च 17 को नीलाम किया जाएगा।

शुक्र, 05 मार्च 2021 - 08:05 PM / by Shruti

Tags: Chinese vessel, chinese artifact, America, auctions