फोटो: Tv9 Bharatvarsh
झारखण्ड: कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
झारखंड सरकार की ओर से मई 01 को जारी अधिसूचना में यह जानकारी साझा की गई कि राज्य में कोविड संक्रमण काल में महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु स्वास्थ्यकर्मियों को उनके मूल वेतन के बराबर राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 103 करोड़ रुपये व्यय किये जाएँगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा इस फैसले पर मंजूरी दे दी गयी है। प्रोत्साहन राशि वर्ष 2020 के अप्रैल माह के मूल वेतन अथवा मानदेय के बराबर होगी।
Tags: Jharkhand, CM Hemant Soren, Announcement, Incentive, Corona Warriors
Courtesy: India Tv
फोटो: Navbharat times
जम्मू की पूजा मुफ्त में कोरोना मरीजों को दे रही हैं खाना
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण देशभर के लोग एकजुट होकर मदद कर रहे हैं। जम्मू निवासी पूजा गंडोत्रा को कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अपना रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा। अब वो घर से खाना बनाकर कोरोना संक्रमितों, उनके परिजनों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को खुद जाकर डिलीवरी करती हैं और हर दिन करीब 30 से ज्यादा मरीजों को मुफ्त खाना पहुंचा रही हैं। इस नेक काम की शुरुआत उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू की है।
Tags: jammu, Pooja Gandotra, free food, COVID-19 Patient, Corona Warriors
Courtesy: Dainik Bhaskar
फ़ोटो: Punjab kesari
मध्यप्रदेश: मास्क पर बनाई कोरोना के चलते शहीद हुए 44 डॉक्टरों की तस्वीर
मध्यप्रदेश के नीमच के छोटे से गांव कुचड़ोद के रहने वाले राहुल लोहार ने एक मास्क पर देश-विदेश के उन 44 डॉक्टरों की तस्वीर बनाई है जो कोरोना महामारी से लड़ते हुए शहीद हो गए। राहुल ने सभी 44 डॉक्टरों की तस्वीर एक ही मास्क पर उतारी है और इस काम के लिए उन्हें लगतार 12 घंटे की मेहनत लगी है। राहुल का कहना है कि इस मास्क पर जो भी तस्वीर बनाई गई है सब इको फ्रेंडली कलर से बनाई गई है व ये सभी काफी बारीक मिनिएचर पोट्रेट हैं।
Tags: Paining, masks, Corona Warriors, doctor
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: Getty images
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मोहन भागवत ने दिया वक्तव्य
कोरोना जैसी भीषण महामारी में समाज की सुरक्षा करने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स व कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने का फैसला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लिया है। यह फैसला उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित आरएसएस की दो दिवसीय बैठक में लिया गया है। बैठक में अपना वक्तव्य देते हुए संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कोरोना वॉरियर्स के जज़्बे की तारीफ की व कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि सभी कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया जाए।
Tags: Mohan Bhagwat, RSS, Corona Warriors
Courtesy: Aajtak news