Asma Sheikh

फोटो: Twitter

फुटपाथ पर रहकर पढ़ाई करती थी लड़की, लोगों ने मदद कर दिलवाया घर

मुंबई में रहने वाली अस्मा शेख को कोरोना काल में आर्थिक मंदी के चलते फुटपाथ पर रहना पड़ता था। हालांकि हिम्मत न हारते हुए अस्मा ने स्कूल बंद होने के बावजूद भी फुटपाथ पर बैठ पढ़ाई जारी रखी। 10वीं में पढ़ने वाली अस्मा 40% से परीक्षा पास कर भारत सहित अपनी लगन के कारण दुनिया भर में चर्चित होने लगी। इसके बाद लोगों की चलाई गई मुहिम द्वारा अस्मा और उसके परिवार को 3 साल के लिए 1बीएचके घर मिल गया।

रवि, 12 सितंबर 2021 - 08:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Mumbai, helping hands, CORONAVIRUS CRISES, needy children

Courtesy: India times

Coronavirus

फ़ोटो: Forbes

दिल्ली: 24 घंटे में सामने आए 4033 कोरोना मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4033 कोरोना मामले सामने आए हैं और 21 मरीजों की मौत हो गई है। इससे पहले 4 दिसंबर को 4067 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 6,76,414 पहुंच गया है। बात करें एक्टिव मामलों की तो राजधानी दिल्ली में फिलहाल इसके आंकड़े 13,982 है। देश भर में पिछले 24 घंटे में 93,249 नय मामले सामने आए हैं। वहीं 513 लोगों की मौत हो गई है। भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 1,24,85,509 हो गयी है। वहीं 1,64,623 लोगों की मौत… read-more

सोम, 05 अप्रैल 2021 - 10:34 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Delhi-NCR, Coronavirus, CORONAVIRUS CRISES, Covid-19

Courtesy: Ndtv