Breathonix

फोटो: Patrika

सिंगापुर में 'सांस' के टेस्ट से होगी कोरोना की जांच, तुरंत मिलेगी रिपोर्ट

सिंगापुर में अब कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए सांसों का टेस्ट किया जाएगा।  सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी ने 'ब्रीथोनिक्स' डिजाइन किया है। यह ब्रीथेलाइजर की तरह काम करता है, जिसका इस्तेमाल पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की पहचान के लिए करती है। यह कुछ ही मिनटों के अंदर रिपोर्ट दे देता है। सरकार ने इसके इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। इस टेस्ट में व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुष्टि के लिए उसका पीसीआर-स्वैब टेस्ट किया जाएगा।

मंगल, 25 मई 2021 - 04:42 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: SINGAPORE, Covid-19 tests, Coronavirus, COVID-19 Testing Facility

Courtesy: Dainik Bhaskar