covid wave

फोटो: Firstpost

देश में नहीं चौथी लहर की संभावना : आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कोविड 19 के बढ़ते मामलों के बीच गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को चेतावनी देते हुए सावधानी बरतने को कहा है। आईसीएमआर के एडीजी समीरन पांडा ने टाइम्स नाऊ को कहा कि नागरिकों को सावधानी बरतते हुए कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। लोगों को मास्क पहनने की सलाह भी दी गई है। बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई व केरल में कोविड 19 के मामले बढ़ रहे हैं।

गुरु, 09 जून 2022 - 12:20 PM / by रितिका

Tags: ICMR, ICMR Research, Covid 19 wave, Covid wave

Courtesy: News 18 Hindi

vaccine

फोटो: Business Standard

वैक्सीन के बाद भी चौथी लहर से बचना मुश्किल: एक्सपर्ट

भारत में कोविड 19 की चौथी लहर को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि ये घातक हो सकती है क्योंकि अधिकतर लोगों को वैक्सीन की खुराक लिए हुए छह से अधिक महीनों का समय बीत चुका है। ऐसे में बूस्टर डोज दिए जाने के प्रावधान पर काम करना चाहिए। बता दें कि वर्तमान में भारत में बूस्टर डोज सिर्फ स्वास्थ्य सेवा कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही दिया जा रहा है।

शनि, 02 अप्रैल 2022 - 07:10 PM / by रितिका

Tags: covid 19, Coronavirus, Covid wave

Courtesy: Nenws 18 Hindi

covid 19

फोटो: GARD

जून में आ सकती है कोविड 19 की चौथी लहर : आईआईटी कानपुर

आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं ने "बूस्टस्ट्रैप" विधि का इस्तेमाल कर संभावना जताई है कि देश में कोविड 19 संक्रमण की चौथी लहर जून से अक्टूबर के बीच आ सकती है। इस भविष्यवाणी को प्रीप्रिंट सर्वर MedRxiv में फवरी 24 को पब्लिश किया गया है। शोधकर्ताओं की मानें तो चौथी लहर का पीक अगस्त में 15 से 31 के बीच होगा। शोधकर्ताओं ने चौथी लहर की गंभीरताओं के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। 

सोम, 28 फ़रवरी 2022 - 10:40 AM / by रितिका

Tags: Coronavirus, covid 19, Covid wave

Courtesy: Zee News