फोटो: Hindustan Times
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज हुई ड्रॉ, बारिश ने निर्णायक मैच किया रद्द
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंगलुरु में जून 19 को खेला गया अंतिम टी20 मुकाबला बारिश के कारण नहीं खेला गया जिससे टी20 सीरीज भी ड्रॉ हो गई। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। मैच में सिर्फ 3.3 ओवर डालने के बाद बारिश शुरू हो गई। टीम इंडिया का स्कोर इस दौरान दो विकेट पर 28 रन रहा। बारिश ना रुकने के कारण मैच को ड्रॉ किया गया।
Tags: india cricket, Cricket South Africa, series draw, t20 series
Courtesy: AajTak News
फोटो: NDTV Sports
दिनेश कार्तिक ने बनाया अर्धशतक, 16 वर्षों का इंतजार हुआ खत्म
दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी टी20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने राजकोट में खेले गए मुकाबले में 55 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है। इस मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है। बता दें कि दिनेश कार्तिक टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे अधिक उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
Tags: Dinesh Karthik, Cricket South Africa, india cricket, cricket t20
Courtesy: AajTak News
फोटो: IndiaTV News
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से भारत ने हारा पहला मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जून नौ को दिल्ली में हुए पहले टी 20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रनों का लक्ष्य दिया जिसे विपक्षी टीम ने 19.1 ओवर में हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और डेर ड्यूसेन (75*) इस पारी के हीरो रहे। भारत की ओर से ईशान किशन ने शानदार पारी खेलते हुए 48 गेंद में 76 रन बनाए।
Tags: South Africa, Cricket South Africa, Indian Cricket, T20
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: AajTak
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। परिवार के साथ अधिक समय बिताने को लेकर उन्होंने ये फैसला किया है। क्विंटन जल्द ही पिता बनने वाले हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। क्विंटन डिकॉक की माने तो यह निर्णय लेना उनके लिए आसान नहीं रहा है। पर इस वक्त वो परिवार के साथ रहने के लिए समय और स्पेस चाहते है।… read-more
Tags: Cricket, Cricket South Africa, Cricketer, test match
Courtesy: Aajtak News
फोटो: NDTV Sports
पहले टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारत ने 113 रनों से जीत लिया है। इस पूरे मैच में भारत ने शुरू से ही अपनी पकड़ बनाए रखी थी। अंतिम पारी में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 191 रन ही बना सकी। इसी जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
Tags: Indian Cricket, Cricket South Africa, Cricket, sports
Courtesy: Brifly news
फोटो: India.com
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने बनाई बड़ी बढ़त
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक भारत ने 146 रनों की बड़ी बढ़त बना ली है। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम 327 रनों पर अल आउट हो गई, इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी मेजबान टीम पहली पारी में महज 197 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में भारत ने अब तक एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं।
Tags: india cricket, Cricket South Africa, Mohammad shami, sports
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: Copa America
पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को दी करारी शिकस्त
ग्रेनाडा में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में मेजबानों ने धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 160 रन बनाए। जवाब में 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने मात्र 35 गेंदों में 71 रन की शानदार पारी खेली। टीम ने महज 15 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Tags: Cricket West Indies, Cricket South Africa, Cricket, sports
Courtesy: Sportskeeda
फोटो: Cricket Country
डिविलियर्स के रनआउट होने पर मिली थी जान से मारने की धमकी: डुप्लेसिस
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने खुलासा किया है कि गलतफहमी की वजह से डिविलियर्स के रन आउट हो जाने के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली थी। 2011 के वर्ल्ड-कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में गलतफहमी की वजह से डिविलियर्स रन आउट हो गए थे। इस मैच में साउथ अफ्रीका को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
Tags: Faf Du Plessis, world cup 2011, Cricket South Africa, Cricket
Courtesy: Jagran News
फोटो: Fantasy
साउथ अफ्रीका के लिए दोबारा नहीं खेलेंगे स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स
साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे। मई 18 को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में यह साफ कह दिया है कि एबी डिविलियर्स अब साउथ अफ्रीका की जर्सी में नहीं दिखेंगे और संन्यास ही उनका अंतिम फैसला होगा। इस खबर से एबी डिविलियर्स के फैंस को बड़ा झटका लगा है। आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी डिविलियर्स को नहीं रखा गया है।
Tags: AB De Villiers, Cricket South Africa, Cricket, South Africa
Courtesy: ZeeNews