norway

फोटो: ScienceNordic

डेमोक्रेसी इंडेक्स में नॉर्वे ने किया टॉप, भारत को मिला 46वां स्थान

इकोनॉमिक इंटेलिजेंस द्वारा जारी डेमोक्रेसी इंडेक्स की 2021 की रिपोर्ट में नॉर्वे को सबसे अच्छा लोकतांत्रिक देश बताया है। रिपोर्ट दुनिया के 167 लोकतांत्रिक देशों को शामिल किया गया जिसमें से मात्र 21 को असल में लोकतांत्रिक माना गया है। इस सूची में भारत को 6.91 अंकों के साथ 46वां स्थान मिला है। भारत को त्रुटिपूर्ण देश की श्रेणी में जगह मिली है। अमेरिका को 26वां और पाकिस्तान को 104वां स्थान मिला है।

शुक्र, 11 फ़रवरी 2022 - 05:00 PM / by रितिका

Tags: Economists, Democracy, Democracy index

Courtesy: Zee News