Dangerous AQI

फोटो: Hindustan Times

पटाखे जलाने से दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में सांस लेना हुआ दूभर

दिल्ली में दीपावली पर पटाखों पर सरकार द्वारा लगाए गए बैन को लोगो ने दरकिनार कर जमकर बम पटाखे जलाये। उसका नतीजा यह रहा कि नवंबर 5 की सुबह दिल्ली और उसके आसपास के इलाको में धुंए के गुबार से लोगों का बुरा हाल है। इसके बाद दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली के जनपथ इलाके में PM2.5 655.07 दर्ज किया गया है। जिससे यहाँ सांस लेना तक दूभर हो गया है।

शुक्र, 05 नवंबर 2021 - 11:45 AM / by अजहर फारूक

Tags: Delhi-NCR, air quality index, Diwali, Firecrackers

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Alcohol Based Sanitizers

फोटोः Punjab kesari

दिवाली के त्योहार पर सैनिटाइजर से रहे सावधान

भारत में इस वर्ष दिवाली का त्योहार अक्टूबर 4 को मनाया जाएगा। दिवाली के अवसर पर सभी के घरों एवं आंगन में दीये पटाखे जलाए जाते हैं। कोरोना वायरस के कारण लोगों को सैनिटाइजर के उपयोग करने की आदत हो गई है। किन्तु दिवाली में दीये या पटाखे जलते समय हमें सैनिटाइजर के उपयोग से बचना चाहिए। सैनिटाइजर को बनाने में करीब 70 प्रतिशत तक अल्कोहल का उपयोग होता है जिससे दीये या पटाखे जलाते समय आग तेजी से फैल सकता है।

गुरु, 04 नवंबर 2021 - 05:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Diwali, crackers and diya, Alcohol Based Sanitizers, safety during corona

Courtesy: Dainik Jagran

Diwali Diet

फोटोः Navbharat Times

दिवाली के अवसर पर अपने हेल्थ का रखें खास ध्यान

दिवाली के अवसर पर मज़े को बिना कम किए अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए मिठाई बनाने में मावे और चीनी के जगह नारियल का बुरादा, ड्राई फ्रूट और शहद का इस्तेमाल करें। आटे में जौ, रागी, कूटू जैसे आटे को मिलाकर पकवानों को हेल्दी बनाया जा सकता हैं। चाय-कॉफी और कोल्ड ड्रिंक की जगह नींबू पानी, नारियल पानी, फ्रूट जूस जैसी ड्रिंक्स का सेवन करें। साथ ही पैकेट बंद सामान का उपयोग उनकी एक्सपायरी डेट देख कर करें।

गुरु, 04 नवंबर 2021 - 04:35 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Diwali, diwali diet, Lifestyle news, Health Tips

Courtesy: News18 hindi

Share Market Trading

फोटो: India.com

दिवाली के दिन शेयर बाजार में होगी मुहूर्त ट्रेडिंग

दिवाली के साथ ही नए वित्त वर्ष की शुरुआत होती है। हालांकि इस दिन शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन नवंबर चार की शाम को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के समय निवेशक अपना छोटा निवेश कर पाएंगे। मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा बीते पांच दशकों से चली आ रही है। अक्टूबर चार की शाम 6.15 से रात 7.15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग की जाएगी। ये ट्रेडिंग इक्विटी, इक्विटी फ्यूचर एंड ऑप्शन और करेंसी एंड कमोडिटी तीनों में की जाती है।

गुरु, 04 नवंबर 2021 - 03:15 PM / by रितिका

Tags: SHARE MARKET, Diwali, COMPANY SHARES

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Diwali

फोटो: India Today

दिवाली की सफाई में ये चीजें मिलना माना जाता है शुभ

दिवाली के त्योहार से पहले घर की साफ सफाई, रंगाई पुताई और सजावट का खास महत्व होता है। ऐसा करने से माता लक्ष्मी का घर में वास होता है। दिवाली के समय घर की सफाई के दौरान कुछ चीजों का मिलना शुभ माना जाता है। इसमें शंख, अचानक पैसे मिलना, मोरपंख या बांसुरी मिलना, पुराने चावल मिलना या कोरा लाल कपड़ा मिलना शामिल है। माना जाता है इन चीजों के मिलने से व्यक्ति की किस्मत चमकने वाली है।

गुरु, 04 नवंबर 2021 - 02:00 PM / by रितिका

Tags: Diwali, diwali vastu tips, Diwali Edition

Courtesy: Zee News Hindi

Diwali

फोटो: Firstpost

कोरोना और वायु प्रदूषण के बीच राज्यों ने बनाये नए नियम

दिवाली के मद्देनज़र दिल्ली में पॉल्युशन कंट्रोल कमेटी ने जनवरी एक तक पटाखों के जलाने पर रोक लगाई है। महाराष्ट्र में सरकार ने लोगों से पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की है। पंजाब सरकार ने सिर्फ दो घंटे (रात आठ से 10 बजे तक) के लिए पटाखे जलाने की अनुमति दी है। पंश्चिम बंगाल में भी कलकत्ता हाईकोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई है। उत्तर प्रदेश में भी खराब वायु गुणवत्ता वाले इलाकों में पटाखे बैन किए गए है।

गुरु, 04 नवंबर 2021 - 11:30 AM / by रितिका

Tags: Delhi-NCR, Diwali, Air Pollution

Courtesy: News 18 Hindi

men grooming tips

फोटोः Times of India

दिवाली के अवसर मेन्स की पर्सनैलिटी निखारने के ख़ास टिप्स

दिवाली के अवसर पर मेन्स परफ्यूम के उपयोग से खुद की पर्सनैलिटी में निखार लाने के साथ पॉजिटिव रह सकते हैं। साथ ही आप बियर्ड ऑयल से अपने दाढ़ी को मन मुताबिक ग्रोथ के साथ हेल्दी, नरिश्ड और वेल-ग्रूम्ड रख सकते हैं। किसी भी क्रीम का अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले फेसवॉश करके चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल निकाल लें। आप हेयर वैक्स का उपयोग कर शॉर्ट और मीडियम लेंथ वाले बालों को फिक्स कर सकते हैं।

गुरु, 04 नवंबर 2021 - 11:00 AM / by Surbhi Shaw

Tags: Diwali, men grooming tips, Glow and Handsome, Lifestyle news

Courtesy: Jagran News

Skin Care

फोटोः Navbharat Times

दिवाली के अवसर पर घर बैठे इन दो स्टेप्स से लाएं अपनी स्किन में निखार

दिवाली पर घर में ही अपनी स्किन पर ग्लो लाने के लिए एक बाउल में कच्चा दूध ले लें। अब इसमें एक ग्रीन टी बैग को डिप करें। अब कॉटन के एक टुकड़े को इसमें डुबोकर अपने चेहरे को साफ करें। स्किन को अच्छे से क्लीन करने के बाद अंडे के सफेद हिस्से में ग्रीन टी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और कुछ देर तक रखने के बाद उसे साफ कर लें।

गुरु, 04 नवंबर 2021 - 09:30 AM / by Surbhi Shaw

Tags: Diwali, skin care, skin care tips, Lifestyle news

Green Crackers

फोटो: The Hans India

प्रदूषण को फैलने से रोकने के लिए दिवाली पर जलाएं ग्रीन पटाखे

दिवाली पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट हर वर्ष ग्रीन पटाखों को जलाने की अनुमति देता है। ये पटाखे काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने तैयार किए है। इनको जलाने से प्रदूषण कम होता है। ग्रीन पटाखे बनाने में कम प्रदूषण फैलाने वाले और कम खतरनाक केमिकल कंपाउंड का इस्तेमाल होता है। ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल से खतरनाक कणों का उत्सर्जन कम होता है। 

गुरु, 04 नवंबर 2021 - 09:00 AM / by रितिका

Tags: Green Crackers, Supreme Court, Diwali

Courtesy: News 18 Hindi

Ram Mandir

फोटोः TV9 Bharat

दिवाली के अवसर पर दिल्ली में हो रहा है अयोध्या के 'राम मंदिर' की कॉपी का निर्माण

राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में अयोध्या के 'राम मंदिर' की एक कॉपी बनाई जा रही है। इस कॉपी को लगभग 30 फुट ऊंचा और 80 फुट चौड़ा बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के तमाम मंत्रीगण नवंबर 4 की शाम 7 बजे यहां होने वाली लक्ष्मी पूजा में शामिल होंगे। पूजा के आयोजन को सोशल मीडिया में बड़े स्तर पर लाइव टेलीकास्ट करने की तैयारी की जा रही है।

मंगल, 02 नवंबर 2021 - 08:45 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Diwali, Ram Mandir, Arvind Kejriwal, delhi news

Courtesy: Aajtak News