Delhi Cabinet Approves To Film Policy 2022 And E Waste Park

फोटो: India TV News

दिल्ली कैबिनेट ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दी भारत के पहले ई-वेस्ट इको-पार्क और फिल्म नीति को मंजूरी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने फरवरी 24 को घोषणा करते हुए कहा कि भारत को अपना पहला ई-कचरा इको-पार्क मिलेगा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली फिल्म नीति 2022 तैयार करेगा। सिसोदिया ने कहा, "फिल्म निर्माताओं को समर्थन देने के लिए 50 करोड़ रुपये का फिल्म फंड पेश किया जाएगा।" यह पार्क भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत 20 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। इस दौरान 3 करोड़ रुपये की सब्सिडी की भी घोषणा की गई।

शुक्र, 25 फ़रवरी 2022 - 01:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Manish Sisodia, Delhi Cabinet, film policy 2022, e waste park

Courtesy: Amar Ujala News