फोटो: NDTV
इंग्लैंड के क्रिकेटर को ईसीबी ने किया बैन, अब नहीं कर सकेंगे गेंदबाजी
इंग्लैंड के क्रिकेटर एडम लिथ अब गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे क्योंकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड उन्हें गेंदबाजी करने से बैन किया है। खिलाड़ी को गलत एक्शन के कारण ये बैन झेलना पड़ेगा। बोर्ड का कहना है कि गेंदबाजी के नियमों का पालन ना करने के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है। बता दें कि एडम घरेलू क्रिकेट में 20 हजार से अधिक रन बना चुके है। बल्लेबाजी के साथ वो दाएं हाथ से ऑफ स्पिन में भी जलवा दिखाते है।
Tags: Adam Lyth, England, England Cricket, Bowler
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Social News XYZ
लीस्टरशायर मैच में भारत ने बनाए 350 से अधिक रन, अय्यर-जडेजा ने जड़ा अर्धशतक
इंग्लैंड के खिलाफ लीस्टरशायर में खेले जा रहे अभ्यास मैच में रवींद्र जड़ेगा(56*) और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (62) ने जून 25 को शानदार पारी खेली। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी 67 रन बनाए। अभ्यास मैच में टीम का काफी अच्छा पर्फॉर्मेंस रहा है। कोहली ने दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर के साथ 39 और पुजारा के साथ 52 रन की साझेदारी भी की। मैच में भारतीय टीम का स्कोर 350 से अधिक पर पहुंच गया है।
Tags: Cricket, England Cricket, Indian Cricketer, Virat Kohli
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Guardian
कैरेबियाई बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने 18 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
वेस्टइंडीज खिलाड़ी क्रेग ब्रेथवेट ने एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने बारबाडोस में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 16 घंटे बल्लेबाजी करते हुए 673 गेंदें खेली और मैच ड्रॉ करवाया। इससे पहले सबसे जायदा 582 गेंदें खेलने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था। इस लिस्ट में अगला नाम गैरी सोबर्स का आता है जिन्होंने 1958 में एक टेस्ट मैच के दौरान 575 गेंदें खेली थी।
Tags: Cricket West Indies, Kraigg Brathwaite, World Cricket, England Cricket
Courtesy: Jansatta
फोटो: Cricket.Surf
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 1-0 की बढ़त
एशेज सीरीज के पहले मुकाबले को मेजबान टीम ने नौ विकेट से जीत लिया है। मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 20 रनों का मामूली सा लक्ष्य रखा था ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर मात्र 5.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस पूरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बनाए रखा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में 152 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड को मैन ऑफ दा मैच चुना गया।
Tags: Ashes, England Cricket, Australia Cricket, sports
Courtesy: Brifly News
फोटो: Sportskeeda
एशेज सीरीज: पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत, बारिश ने डाली खलल
एशेज सीरीज के पहले मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 147 रनों पर समेट दिया। इंग्लैंड के ऑलआउट होने के बाद बारिश के कारण मुकाबला शुरू नहीं हो सका। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की ओर से जॉस बटलर ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए।
Tags: Ashes, England Cricket, Australia Cricket, sports
Courtesy: Brifly News
फोटो: CricTracker
टी20 वर्ल्ड कप: दूसरे अभ्यास मैच में आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम अक्टूबर 20 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा और अंतिम अभ्यास मैच खेलेगी। वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के पास अपनी तैयारियों को परखने का यह अंतिम मौका होगा। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में भारत से सात विकेट से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम अक्टूबर 24 को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से टी20 वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत करेगी।
Tags: T20 World Cup, Indian Cricket, sports, England Cricket
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: The Times of India
चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराया, दर्ज की शानदार जीत
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने 157 रनों से जीत दर्ज की। एक समय इंग्लैंड इस मुकाबले में भारत से आगे थी, लेकिन लगातार विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। 368 रनों के लक्ष्य का प्राप्त करने उतरी इंग्लैंड की पारी मात्र 210 रनों पर सिमट गई। इसी जीत के साथ पांच टेस्ट मैचों की इस शृंखला में भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली है।
Tags: india cricket, England Cricket, Cricket, sports
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: VNExplorer
ईसीबी को बर्खास्त करने की मांग के लिए स्टेडियम के ऊपर से उड़ा विमान
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी लीड्स टेस्ट के दौरान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को बर्खास्त करने की मांग उठी। दरअसल हेडिंग्ले स्टेडियम के ऊपर से एक मिनी प्लेन ने खास मैसेज दिया जिसपर लिखा था "ईसीबी को बर्खास्त करो"। इसके पीछे कारण है कि ईसीबी सीमित ओवर क्रिकेट पर फोकस कर रहा है,जिस कारण टेस्ट क्रिकेट का अस्तित्व खतरे में पड़ने लगा है। दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन भी इसके लिए ईसीबी को जिम्मेदार ठहराते हुए … read-more
Tags: England Cricket, ECB, Cricket, sports
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: Business Standard
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से खेल जाएगा टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त 25 से हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दो मैचों के बाद भारत 1-0 से आगे है। भारतीय टीम मुकाबले को जीतकर सीरीज में मजबूत बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस मैच में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा की जगह रविचंद्रन आशिवन को मौका मिलने की उम्मीद है। इस मैच में पिच के धीमी और ड्राई होने की उम्मीद है।
Tags: india cricket, England Cricket, Cricket, sports
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: InsideSport
केएल राहुल के शानदार शतक से मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित ने शानदार 83 रनों की पारी खेली, जबकि केएल राहुल 127 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टेस्ट टीम की दीवार माने जाने वाले पुजारा इस पारी में भी नौ रन बानकर आउट हो गए। मैच के दूसरे दिन का खेल अगस्त 13 को दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा।
Tags: india cricket, England Cricket, Cricket, sports
Courtesy: Aaj Tak News