Protest

फ़ोटो: One india

केन्द्र की श्रम नीतियों के खिलाफ हड़ताल व प्रदर्शन, कई ट्रेड यूनियन हड़ताल में शामिल

केंद्र के श्रम कानूनों के खिलाफ देश में लगातार कड़ें प्रदर्शन हो रहें हैं। अब एक बार फिर राजधानी दिल्ली में केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ व केंद्र की श्रम नीतियों के खिलाफ कई किसान व मजदूर संगठनों ने हड़ताल का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि इस हड़ताल का दूरसंचार, स्वास्थ्य, शिक्षा, कोयला, इस्पात, बिजली, बैंक, बीमा और परिवहन क्षेत्र के कर्मचारी सर्मथन कर रहें हैं। वहीं भारतीय मजदूर संघ को छोड़कर लगभग सभी मजदूर संगठन इस हड़ताल में शामिल हैं।… read-more

गुरु, 26 नवंबर 2020 - 12:23 PM / by आकाश तिवारी

Tags: farmer bills, labour, Modi Government

Courtesy: Aajtak news

Rahul gandhi

फ़ोटो: Jagran.com

राहुल का केंद्र सरकार पर हमला, सरकार को बताया किसान विरोधी

केंद्र द्वारा पारित नए कृषि बिल का कांग्रेस शासित प्रदेशों में भरपूर विरोध हो रहा है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस मामलें पर केंद्र सरकार को लगातार घेर रहे है। मीडिया रिपोर्ट की बात कहते हुए राहुल गांधी ने इस बार शायराना अंदाज़ में कहा- "देश के किसानों ने माँगी मंडी, प्रधानमंत्री ने थमा दी भयानक मंदी।" बिहार की तरफ ध्यान केंद्रित करते हुए राहुल ने यह भी कहा कि पंजाब और हरियाणा की तरह बिहार के किसान भी और मंडी चाहते हैं।

मंगल, 03 नवंबर 2020 - 02:02 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Rahul Gandhi, PM Modi, farmer bills

Courtesy: Aajtak news

Ashok gehlot

फ़ोटो: Getty images

पंजाब के बाद अब राजस्थान के सदन में पास हुआ केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ बिल

केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून के विरोध में पंजाब की कैप्टन सरकार ने राज्य सदन में बिल पारित किया था और अब राजस्थान की गहलोत सरकार ने भी राज्य सदन में कृषि कानून के विरोध में बिल पास कर दिया है। पास हुए विधेयक में कृषक सशक्तिकरण और संरक्षण संशोधन विधेयक शामिल है। इस दौरान सदन में बीजेपी सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट भी किया । बता दें कि गहलोत सरकार ने अक्टूबर 31 के दिन इस विधेयक की चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाया था।

मंगल, 03 नवंबर 2020 - 02:02 PM / by आकाश तिवारी

Tags: ASHOK GEHLOT, PM Modi, farmer bills

Courtesy: Aajtak news

Prakash javadekar

फ़ोटो: DNA India

बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी दलों पर साधा निशाना

केंद्र द्वारा पारित नए कृषि बिल का विरोध कर रहे लोगों को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दलाल कहकर संबोधित किया है। उन्होंने कहा, इस बिल का विरोध वही कर रहे है जिनकी दलाली खत्म होने वाली है, इसलिए ये चिल्ला रहे है। पंजाब में हुए विरोध प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि किसान इस बिल से खुश है और सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी आ रही है लेकिन पंजाब को छोड़कर देश के किसी भी कोने से इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की खबर नहीं आई है… read-more

रवि, 04 अक्टूबर 2020 - 11:59 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Prakash Javadekar, farmer bills, Protests

Courtesy: News18hindi