Tomato flu

फ़ोटो: Tv9 Bharatvarsh

तेज़ी से फैल रहा टोमेटो फ्लू, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

देश में तेजी से फैलते टोमेटो फ्लू के बीच सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है। टोमेटो फ्लू होने पर बुखार, रैशेज, जोड़ों में दर्द, थकावट, जोड़ों में सूजन, गले में खराश जैसे लक्षण नज़र आते हैं। टोमेटो फ्लू होने के 2 -3 दिन बाद शरीर पर लाल रंग के दाने दिखने लगते हैं ,बाद में ये दाने फफोलों में बदल जाते हैं। वहीं, ये छाले ज्यादातर मुंह के अंदर, जीभ पर या मसूड़ों में देखने को मिलते हैं।

बुध, 24 अगस्त 2022 - 10:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Tomato Flu, Indian government, Health Advisory, Health Ministry

Courtesy: Aajtak

Chardham Yatra

फोटो: India TV News

चार धाम यात्रा: विभिन्न चिकित्सा कारणों से 39 तीर्थयात्रियों की मौत, जारी हुई हेल्थ एडवायज़री

उत्तराखंड की महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने मई 16 को बताया कि 'उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी समस्याओं और पर्वतीय बीमारी' के कारण अब तक चार धाम यात्रा मार्ग पर कम से कम 39 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने तीर्थयात्रियों को सलाह दी जो चिकित्सकीय रूप से अनुपयुक्त हैं और जिन्हें किसी भी प्रकार की शारीरिक बीमारी है, वे यात्रा न करें। बता दें कि चारधाम यात्रा की शुरुआत मई तीन अक्षय तृतीया के दिन हुई थी।  

सोम, 16 मई 2022 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Char Dham Yatra, die, health reasons, Health Advisory

Courtesy: Lokmat News

Corona Patient

फोटो: BBC News

ICMR ने जारी कि ब्लैक फंगस के लिए एडवाइजरी

कोरोना के मरीजों में बढ़ते ब्लैक फंगस के खतरे को देखते हुए, सरकार ने इससे बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। ब्लैक फंगस के लक्षणों में नाक का बंद होना, आंख के आस पास दर्द व लाल होना और मानसिक रूप से अस्वस्थ होना शामिल है। ICMR का कहना है कोविड से ठीक हुए लोगों को स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए और मिट्टी में काम करते वक़्त जूते, ग्लव्स के साथ अपने पूरे शरीर को ढक कर रखना चाहिए।

सोम, 10 मई 2021 - 10:22 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: BLACK FUNGUS, Covid-19, ICMR, Health Advisory

Courtesy: ZeeNews