फोटो: Quest Magazine
दुनियाभर के लगभग 250 करोड़ लोग 2050 तक हो जाएंगे बहरेपन का शिकार - डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन की वर्ल्ड रिपोर्ट ऑन हियरिंग में दुनिया भर में 2050 तक हर 4 में से 1 व्यक्ति (लगभग 250 करोड़ लोग) को सुनाई नहीं देने की समस्या उत्पन्न हो चुकी होगी। डब्ल्यूएचओ के 2018 के आंकड़ों के मुताबिक भारत में लगभग 630 लाख लोग (6.3%) सुनने की समस्या से ग्रसित थे, जिसमें 7.6 फीसदी वयस्कों और 2 फीसदी बाल्यावस्था में बहरेपन का अनुमानित प्रसार है। 60 फीसदी बच्चों में न सुनाई देने की समस्या को उचित देखभाल और टीकाकरण के माध्यम से रोका… read-more
Tags: Hearing Disorder, 3march World Hearing Day, WHO Report, Worldwide
Courtesy: Downtoearth News