shivraj singh chouhan

फोटो: Hindustan Times

कोरोना के निःशुल्क इलाज के लिए मध्यप्रदेश लागू करेगा नई योजना

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना पीड़ितों के निःशुल्क इलाज़ के लिए नई योजना लागू की जा रही है। इसके अंतर्गत गरीब आदमी से लेकर मध्यम वर्गीय व्यक्ति को भी कोरोना का निःशुल्क इलाज अनुबंधित निजी अस्पतालों में मिल सकेगा। इसके लिए निजी अस्पतालों को राज्य सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना पर विशेष पैकेज दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सीटी स्कैन से लेकर दवाएं और ऑक्सीजन भी निःशुल्क मिल सकेंगे ।

शुक्र, 07 मई 2021 - 01:15 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Hospitals, Private Hospitals, Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chouhan

Courtesy: Nai Dunia

oxygen tanker

फोटो: Times Now

ऑक्सीजन की चोरी रोकने के लिए टैंकरों में लगाए जायेंगे जीपीएस डिवाइस

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आदेशानुसार सभी ऑक्सीजन टैंकरों में जीपीएस डिवाइस लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इन ट्रैकिंग डिवाइस से टैंकरों की निगरानी की जाएगी ताकि वे निश्चित समय तक अपने गंतव्य पर पहुंच सकें। मंत्रालय ने यह फैसला ऑक्सीजन टैंकरों के गुम होने या लुट जाने के कई मामले सामने आने की वजह से लिया है। अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है, जिससे ऑक्सीजन की किल्लत उत्पन्न न हो।

बुध, 05 मई 2021 - 01:34 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Oxygen Supply, Oxygen Shortage, Hospitals, GPS

Courtesy: Drive Spark

Reliance Foundation

फोटो: CSRBOX

1000 बेड के कोविड सेंटर में मुफ्त होगा मरीज़ों का इलाज: रिलायंस फॉउंडेशन

कोरोना की दूसरी लहर ने मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। ऐसे में रिलायंस फॉउंडेशन ने सामने आकर ऐलान किया है कि वो गुजरात के जामनगर में ऑक्सीजन सप्लाई के साथ 1,000 बेड का कोविड सेंटर बना रहा है। इस अस्पताल में मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर 400 बिस्तरों और उसके अगले दो सप्ताह में 600 बिस्तरों का केंद्र बनाया जाएगा।

गुरु, 29 अप्रैल 2021 - 01:20 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Reliance Foundation, Gujrat, Hospitals, coronavirus treatment

Courtesy: Jagran News

CA student studying in covid ward

फोटो: The Telegraph Online

अस्पताल में एडमिट कोरोना संक्रमित कर रहा CA की तैयारी

ओडिशा के एक कोविड अस्पताल के दौरे के वक़्त आईएएस अधिकारी विजय कुलंग ने एक संक्रमित युवक को अस्पताल के बेड पर चार्टेड अकाउंटेंट(CA) की तैयारी करता देखा। आईएएस अधिकारी ने युवक की तस्वीर को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि 'सफलता एक संयोग नहीं है, इसके लिए समर्पण करना पड़ता है।' इस महामारी के समय सकारत्मकता को दिखाता ये वायरल तस्वीर को लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।  

गुरु, 29 अप्रैल 2021 - 09:02 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Hospitals, Covid-19, COVID-19 Patient, Exam, Positive news

Courtesy: Punjab Kesari

Gurmeet chaudhary

फ़ोटो: Indian Express

कोरोना मरीजों के लिए 1000 बेड का अस्पताल बनाएंगे अभिनेता गुरमीत चौधरी

कोरोना के बीच जनता की सेवा कर रहे बॉलीवुड अभिनेता गुरमीत चौधरी एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि, उन्होंने कोविड पीड़ितों के लिए 1000 बेड का अस्पताल खोलने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है, जिसमें उन्होंने लिखा-“मैंने तय किया है कि मैं पटना और लखनऊ में आम आदमी के लिए अल्ट्रा मॉडर्न 1000 बेड का अस्पताल खोलूंगा। इसके बाद अन्य शहरों में भी ऐसा करूंगा। आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए।"

सोम, 26 अप्रैल 2021 - 12:02 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Gurmeet chaudhary, Hospitals, Coronavirus

Courtesy: Aajtak News

Indianoil

फोटो: Khabar india

दिल्‍ली-हरियाणा-पंजाब के अस्‍पतालों में IOC और BPCL करेगी ऑक्‍सीजन की सप्लाई

आईओसी तथा बीपीसीएल ने भी कोविड-19 से प्रभावित दिल्‍ली, हरियाणा और पंजाब के अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। आइओसी ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कोरोना अस्पतालों में 150 टन ऑक्सीजन की सप्लाई कर दी है। नई दिल्ली के महादुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल में पहली सप्लाई की गई है। आइओसी जामनगर रिफाइनरी से 100 टन और बीपीसीएल कोच्चि रिफाइनरी से 1.5 टन प्रतिदिन ऑक्‍सीजन की आपूर्ति कर रही है।

मंगल, 20 अप्रैल 2021 - 12:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: IOC, BPCL, oxygen cylinders, Oxygen Supply, Delhi, Punjab, Hariyana, Hospitals

Courtesy: India Tv

DRDO Hospital

फोटो: Telegraph India

DRDO ने तैयार किया 500 ICU बेड की व्यवस्था वाला अस्पताल

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर जारी है जिसके चलते रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने दिल्ली एयरपोर्ट के नजदीक डेडिकेटेड कोरोना अस्पताल तैयार किया है। इस अस्पताल में 500 ICU बेड्स की सुविधा है। DRDO के चेयरमेन सतीश रेड्डी ने बताया कि सोमवार से मरीजों की भर्ती शुरू की जाएगी। शुरुआत में 250 बेड शुरू किए जाएंगे जिसे कुछ दिन बाद  बढ़ाकर 500 बेड कर दिया जाएगा।

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 10:02 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: ICU beds, DRDO, Delhi, Hospitals, new covid hospitals

Courtesy: Abplive

Bhopal Doctor

फोटो: Naidunia

MP: कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने किया वरिष्ठ चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार

भोपाल के एक सरकारी अस्पताल में एक मरीज को भर्ती कराया गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। इस घटना पर कांग्रेस के विधायक और प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और उनके समर्थक पूर्व पार्षद ने अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया जिससे दुखी होकर चिकित्सक ने शासकीय नौकरी से इस्तीफा दे दिया। इस मामले में प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि मरीज गरीब व्यक्ति था फिर भी उसे निजी अस्पताल जाने को कहा गया।

रवि, 11 अप्रैल 2021 - 12:32 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Bhopal, Madhya Pradesh, CM Shivraj Singh Chouhan, Hospitals

Courtesy: Ndtv Hindi News

Sachin Tendulkar

फोटो: The Financial Express

कोरोना संक्रमण को मात देकर हॉस्पिटल से घर आये सचिन तेंदुलकर

कोरोना संक्रमण को मात देकर भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हॉस्पिटल से अपने घर वापस आ गए हैं। इस बात की जानकारी सचिन ने खुद अप्रैल 8 को एक ट्वीट के द्वारा दी। सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा “मैं अभी अस्पताल से घर लौटा हूं और फिलहाल आइसोलेट रहते हुए ही आराम करूंगा। शुभकामनाओं के लिए मैं सबका धन्यवाद करता हूं। बता दें कि सचिन मार्च 27 मार्च को कोरोना पॉजटिव पाए गए थे, जिसके बाद सावधानी के तौर पर अप्रैल 2 मुंबई के हॉस्पिटल एडमिट हुए… read-more

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 01:03 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Sachin Tendulkar, Coronavirus, Hospitals

Courtesy: TV9 Hindi News

Kanpur_Fire_LPS_Institute_Of_Cardiology

फोटो: India Narrative

कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल के ICU में लगी आग

कानपुर स्थित एलपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में मार्च 28 की सुबह अचानक आग लग गई। आग प्रथम तल पर स्थित इमर्जेंसी वॉर्ड में लगी जिसके बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। सारे मरीजों को सुरक्षित निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और राहत कार्य जारी है। प्रधान सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, डीजी फायर और कानपुर के कमिश्नर मामले की जांच करेंगे और सीएम को रिपोर्ट सौपेंगे।

रवि, 28 मार्च 2021 - 04:44 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Kanpur, Uttar Pradesh, Fire, Hospitals, CM Yogi Adityanath

Courtesy: Aajtak News