Akbaruddin Owaisi

फोटो: Zee News Hindi

2012 भड़काऊ भाषण मामला: अकबरुद्दीन ओवैसी को मिली विशेष कोर्ट से राहत

अकबरुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद की एमपी-एमएलऐ विशेष कोर्ट ने 2012 के हेट स्पीच मामले में बरी कर दिया है। कोर्ट ने अकबरुद्दीन को चेतावनी देते हुए आगे ऐसे बयान ना देने की हिदायत दी। अकबरुद्दीन के खिलाफ कई पुलिस स्टेशनों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पिछले महीने तेलंगाना उच्च न्यायालय ने कई प्राथमिकियों को जोड़ने का आदेश दिया था, जिस पर ओवैसी के वकील ने कहा कि एक अपराध जो कथित है उस पर कई प्राथमिकी… read-more

गुरु, 14 अप्रैल 2022 - 12:01 PM / by Varun Sharma

Tags: Akbaruddin owaisi, MP-MLA Special court, India, 2012 Hate Speech case, Telangana, Hyderabad

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Fire

फोटो: INDIA TODAY

हैदराबाद के एक गोदाम में आग लगने से 11 मजदूरों की मौत

हैदराबाद स्थित भोईगुड़ा आड़ी में कबाड़ गोदाम में मार्च 23 की सुबह आग लगने से 11 मजदूरों की मौत हो गई है। मजदूर आग लगने वक्त गोदाम में सो रहे थे। राहत और बचाव कार्य के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को लगाया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे। इसी बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है।

बुध, 23 मार्च 2022 - 03:40 PM / by Anand Mishra

Tags: telangana government, Hyderabad, Massive Fire, Bihar

Courtesy: ABP news

gold

फोटो: The Economic Times

सोना बुर्के में छिपाकर लाने की कोशिश हुई नाकाम, हैदराबाद एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दबोचा

कस्टम अधिकारियों ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को सोने की तस्करी के आरोप में फरवरी 27 को गिरफ्तार किया है। कस्टम विभाग ने इसका वीडियो भी ट्वीटर पर शेयर किया है। आरोपी मोतियों के रूप में सोने को छिपाकर लाया था। आरोपी के पास से 350 ग्राम सोना मिला है जिसकी कीमत 18.18 लाख रुपये बताई गई है। विभाग ने सोने की तस्करी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंगल, 01 मार्च 2022 - 07:45 PM / by रितिका

Tags: Hyderabad, Customs Officials, Customs Duty, Gold Smuggling

Courtesy: Hindi News 18

Statue of Equality

फोटो: Jagran

पीएम मोदी आज हैदराबाद में करेंगे स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी का अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी 5 को हैदराबाद में 216-फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय संस्थान की 50वीं वर्षगांठ समारोह का शुभारम्भ भी करेंगे। पीएमओ के मुताबिक यह प्रतिमा 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य की याद में बनाई गई है। यह प्रतिमा पंचधातु से बनी है, जिसमें सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता का एक संयोजन है। 

शनि, 05 फ़रवरी 2022 - 11:45 AM / by अजहर फारूक

Tags: India, Statue of Equality, PM Modi, Hyderabad

Courtesy: ABP News

gold

फोटो: The New Indian Express

हैदराबाद एयरपोर्ट पर 1.36 करोड़ का सोना बरामद, दुबई से आया यात्री छिपाकर

तेलंगाना में हैदराबाद हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को दुबई से लौटे यात्री के पास से 2715.800 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 1.36 करोड़ रुपये है। यात्री जनवरी 21 को दुबई से सोने की चेन और गोल्ड पेस्ट छिपाकर लाया था। गुप्त सूचना के आधार पर उसकी तलाशी ली गई। वो इतने सोने का बिल पेश नहीं कर सका जिसके बाद सोना जब्त कर लिया गया है।

रवि, 23 जनवरी 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Crime, Hyderabad, Dubai, Gold Smuggling

Courtesy: AajTak News

Statue Of Equality-

फोटो: Times Now News

हैदराबाद में फरवरी 5 को 216 फुट की 'स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' का अनावरण करेंगे पीएम मोदी

प्रधान मंत्री फरवरी 5 को हैदराबाद में 11वीं शताब्दी के संत और समाज सुधारक रामानुजाचार्य की 216 फुट की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रतिमा शमशाबाद शहर के बाहरी इलाके में 45 एकड़ के परिसर में स्थित है। एक विज्ञप्ति के मुताबिक तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु चिन्ना जीयर स्वामी के साथ कार्यक्रम की सह-मेजबानी करेंगे। 1,000 करोड़ रुपये की इस परियोजना को पूरी तरह से वैश्विक स्तर पर भक्तों के दान द्वारा पूरा किया… read-more

शुक्र, 21 जनवरी 2022 - 03:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Modi, Statue of Equality, Hyderabad

Courtesy: News Nation

Museum

फोटो: Travelogy India

पुरानी चीज़ों का ऐसा शौक, दुनियाभर से मंगाई 900 प्राचीन चीजें

हैदराबाद के 81 साल के बुजुर्ग वाई कृष्णमूर्ति को पुरानी चीजों का ऐसा शौक है कि उसने दुनियाभर से 900 प्राचीन चीजें अपने घर पर इकट्ठा कर ली हैं। उनके पास तांबा, पीतल, पत्थर और पुराने-पुराने टेलीफोन और एक ऐसा उपकरण है जिससे ताड़ के पत्तों पर लिखाई की जाती थी। उनका कहना है कि उनकी दादी चाहती हैं कि लोग इस तरह की प्राचीन वस्तुओं की सराहना करें और उन्हें संरक्षित करें।

बुध, 08 दिसम्बर 2021 - 08:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, antique, Hyderabad, museum

Courtesy: NDTV news

Deepika Padukone

फोटो: Pinkvilla

"प्रोजेक्ट के" की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंची दीपिका, पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत

दीपिका पादुकोण नाग अश्विन की अगली फिल्म "प्रोजेक्ट के" की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंच चुकी है। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है। यहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, जिसमें उन्हें कांची पट्टू साड़ी, कुमकुम, हल्दी, चूड़ियां और गजरा दिया गया। नई फिल्म की शूटिंग से पहले एक नोट भी था, जिसमें लिखा था विश्व स्तर पर लोगों का दिल जीतने वाली दक्षिण की बेटी का स्वागत है। 

रवि, 05 दिसम्बर 2021 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: Deepika Padukone, Prabhas, Hyderabad

Courtesy: News 18 Hindi

Invoice

फोटो: The Hans India

117 बार हुआ चालान लेकिन नहीं किया भुगतान, पुलिस ने जब्त की गाड़ी

हैदराबाद के फरीद खान का 117 बार चालान काटा जा चुका है, लेकिन उन्होंने इसका भुगतान नहीं किया। वो पिछले सात सालों से पुलिस को चकमा देता रहा। इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान उसे रोका और पंजीकरण चेक किया तो पुलिस के होश उड़ गए। वाहन चालाक का अब तक का करीब तीस हजार का चालान का भुगतान बाकी था। फिलहाल पुलिस ने उसकी स्कूटी को जब्त कर लिया है। 

बुध, 17 नवंबर 2021 - 08:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Hyderabad, Invoice, Human Interest stories, Crime

Courtesy: Aaj Tak News

Heavy Rain In Hyderabad

फोटो: Skymet Weather

हैदराबाद के मेयर ने दी राजधानी में भारी बारिश की चेतावनी

हैदराबाद की मेयर विजयलक्ष्मी गडवाल ने अक्टूबर 9 को राजधानी में भारी बारिश की चेतावनी दी है। ''नागरिकों को सलाह दी जाती है कि जब तक जरूरत न हो घर के अंदर ही रहें। गडवाल ने कहा, "बारिश से संबंधित किसी भी समस्या और सहायता के लिए 040-21111111, 040-29555500 पर डायल करें।" अक्टूबर 8 को भारी बारिश के कारण दो लोग 'नाले के अतिप्रवाह' के कारण बह गए थे। हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी तलाश जारी है।

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 12:25 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Hyderabad, heavy rains, mayer

Courtesy: Aapke News