Hydrogen Car

फ़ोटो: Goodwood

हाई-एंड हाइड्रोजन-पावर्ड सेडान होपियम माकिना कांसेप्ट का इंटीरियर लुक हुआ आउट

हाइड्रोजन-पावर्ड सेडान होपियम माकिना प्रोटोटाइप को एक साल बाद, अपनी कॉन्सेप्ट कार को पेश किया है। इस मॉडल को 17 से 23 अक्टूबर, 2022 के दौरान पेरिस मोटर शो में पेश किया जाएगा। ये एक इलेक्ट्रिक कार ही है, लेकिन इसे चलाने के लिए जो जरूरी इलेक्ट्रिसिटी चाहिए होती है, वह इसमें लगे हाइड्रोजन फ्यूल सेल से जेनरेट होती है। ये फ्यूल सेल वायुमंडल में मौजूद ऑक्सीजन और इसके ईंधन टैंक में भरे हाइड्रोजन के बीच केमिकल रिएक्शन कराकर बिजली पैदा करते हैं।

बुध, 15 जून 2022 - 09:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: hydrogen car, France, Feul Tank, electric

Courtesy: Hindustan

hydrogen car

फोटो: India TV

भारत की पहली हाइड्रोजन कार में सवार होकर संसद पहुंचे नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मार्च 30 को पर्यावरण के अनुकूल हाइड्रोजन कार में सवार होकर संसद में बजट सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे। टोयोटा द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत निर्मित स्वच्छ इंधन से चलने वाली इस कार में एडवांस फ्यूल सेल लगाया गया है। ये सेल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिश्रण से बिजली पैदा करता है, जिससे कार चलती है। इस कार से सिर्फ पानी ही उत्सर्जित होता है।

बुध, 30 मार्च 2022 - 05:05 PM / by रितिका

Tags: Nitin Gadkari, Minister Nitin Gadkari, environment, hydrogen car

Courtesy: AajTak News