iit kanpur prepare app to check oxygen

फोटो: WEB DUNIA

ऑक्सीजन देखने के लिए आईआईटी कानपुर ने बनाया माॅनिटरिंग एप

उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की  दिक्कत और कालाबाजारी पर रोक के लगाने लिए ऑक्सीजन माॅनिटरिंग एप बनाया गया है। इसको आईआईटी कानपुर ने तैयार किया है। जानकारी के अनुसार इस एप पोर्टल को शुरु कर दिया गया है और ये 16 अस्पतालों में इस्तेमाल किया जा रहा है। इस एप से सरकार द्वारा अस्पतालों में ऑक्सीजन के स्टाॅक औऱ खपत पर नजर रखी जा सकेगी, जिससे ऑक्सीजन की कमी होने पर मरीजों को दिक्कत नहीं होगी।

गुरु, 29 अप्रैल 2021 - 06:48 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: App, oxygen, IIT kanpur

Courtesy: Web Dunia

Corona

फ़ोटो: Ndtv.com

आगामी महीने के पहले हफ्ते से कम हो जायेगी कोरोना की दूसरी लहर: शोध

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने अपनी टीम संग किये अध्ययन में यह दावा किया है कि आगामी मई महीने के पहले हफ्ते में कोरोना की दूसरी लहर शांत होने लगेगी। वहीं,अध्ययन में यह भी कहा गया है कि दिल्ली और उत्तरप्रदेश में जून महीने में लोगों को कोरोना से राहत मिलेगी। इसके साथ ही देश पर अध्ययन की बात पर उन्होंने कहा है कि देश में एक दिन में अधिकतम 4 लाख मामलें आ सकते है।

बुध, 28 अप्रैल 2021 - 02:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: IIT kanpur, research, Coronavirus

Courtesy: Aajtak News