फोटो: India.com
नोबेल पुरस्कार 2022: इकोनोमिक्स में नोबेल से सम्मानित हुए अमेरिका के 3 अर्थशास्त्री
आर्थिक विज्ञान में इस साल का नोबेल पुरस्कार अमेरिकी फेडरल रिजर्व के पूर्व अध्यक्ष बेन एस बर्नानके और दो अमेरिकी अर्थशास्त्रियों डगलस डब्ल्यू डायमंड और फिलिप एच डायबविग को "शोध पर शोध के लिए" से सम्मानित किया गया है। स्टॉकहोम में रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज में नोबेल पैनल द्वारा आज पुरस्कार की घोषणा की गई। नोबेल पुरस्कारों में 10 मिलियन स्वीडिश क्रोनर (लगभग $900,000) का नकद पुरस्कार होता… read-more
Tags: three american economists, research, Banks, financial crises, Nobel Prize
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Health and Safety Matters
अजन्मे बच्चे पर के फेफड़े और दिमाग में मिला कार्बन, बढ़ता प्रदूषण है कारण
प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव का असर अब मां के गर्भ में पल रहे शिशु पर भी हो रहा है। वैज्ञानिकों के एक शोध में सामने आया कि अजन्मे बच्चे के विकसित हो रहे फेफड़ों, दिमाग में ब्लैक कार्बन मिला है। इसका मुख्य कारण है कि गर्भावस्था के दौरान महिला का प्रदूषण के संपर्क में आना हुआ है। ये पहला मौका है जब अजन्मे शिशु में ब्लैक कार्बन होने के सबूत मिले है।
Tags: Pollution, Pollutants, research, Black Carbon
Courtesy: AajTak News
फोटो: Twitter
पीएम नरेंद्र मोदी ने रिसर्च के छात्रों को इनोवेशन करने के लिए किया प्रोत्साहित
पीएम नरेंद्र मोदी ने सितंबर 10 को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित केंद्र राज्य विज्ञान सम्मेलन को संबोधित करते हुए रिसर्च व इनोवेशन को वैश्विक केंद्र बनाने की अपील की। इसके लिए कई स्तर पर एकसाथ काम करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान को ध्यान में रखते हुए विकास कर रहा है। स्थानीय समस्याओं का समाधान खोजने के लिए भी रिसर्च जरुरी है।
Tags: PM Narendra Modi, Scientists, research
Courtesy: Zee News
फोटो: The News Minute
एसबीआई की रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर आई बड़ी जानकारी
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अपने अबतक के सबसे खराब दौर से गुजर रही है, जिसका खुलासा भारतीय स्टेट बैंक की रिसर्च टीम की स्टडी में हुआ है। रिसर्च टीम ने एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें महामारी के बाद हिंदी फिल्मों में कंटेंट के कारण कमाई पर प्रभाव पड़ने की बात कही गई है। जनवरी 2021 से अबतक सिनेमा से कुल 3200 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। हिंदी की ओरिजनल फिल्मों की स्थिति काफी असंतोषजनक हो गई है।
Tags: Bollywood, Movies, SBI, research
Courtesy: Zee News
फोटो: BBC
कोविड 19 संक्रमित होने के बाद थकान और सिर दर्द कर सकता है परेशान : रिसर्च
‘ब्रेन, बिहेवियर एंड इम्युनिटी-हेल्थ’ में प्रकाशित रिसर्च में सामने आया कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी महीनों तक मरीज को थकान और सिरदर्द की शिकायत हो सकती है। इसके अलावा मरीज को हड्डियों में दर्द, खांसी, सूंघने की क्षमता पर असर, स्वाद में बदलाव, बुखार जैसी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। रिसर्च में साफ किया गया कि कोरोना लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है, जिसका कई लोगों पर असर हुआ है।
Tags: कोविड, Coronavirus, research, Covid-19
Courtesy: ndtv
फोटो: Kalinga TV
मंकीपॉक्स से ठीक होने के बाद भी हफ्तों तक वायरस सीमेन में रहता है मौजूद : रिसर्च
मंकीपॉक्स वायरस को लेकर एक रिसर्च में पता चला कि संक्रमित व्यक्ति के ठीक होने के बाद भी सीमेन में वायरस मौजूद रहता है। ये जानकारी इटली के रिसर्च करने वाली टीम में सामिल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फेक्शियस डिजीज की रिसर्चर फ्रेंचेस्का कोलाविता ने दी है। उन्होंने बताया कि मंकीपॉक्स के लक्षण आने के कई हफ्तों बाद भी वायरस मरीज के डीएनए में मौजूद होता है। एक अन्य रिसर्च में भी इसका दावा किया गया है।
Tags: research, DNA, Monkeypox, Monkeypox virus
Courtesy: Zee News
फोटो: TOI
ब्लू लाइट से आंखे हो रही खराब, स्कीन पर भी पड़ रहा बुरा प्रभाव
ब्लू लाइट जो हमें डिजिटल यंत्रों द्वारा मिलती है, से भी खतरा है। यह हमारी स्किन की बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकती है और आपको इसके नुकसानों के बारे में जानना बहुत आवश्यक होता है। रिसर्च को पहले मक्खियों पर किया गया इसके लिए उन्हें अंधेरे में रखा गया उसके बाद एलईडी की ब्लू लाइट के संपर्क में लाया गया। रिसर्च के अनुसार ब्लू लाइट न सिर्फ मक्खियों की आखों पर बुरा प्रभाव ड़ाल रही थी, वल्कि उनकी स्किन के सेल्स को भी खराब कर रही थी।
Tags: Blue light, Digital, research, LED
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Emerland Psychiatry & TMS Center
डिप्रेशन के मरीजों को जेनेटिक टेस्टिंग से हो सकता है लाभ
डिप्रेशन के मरीजों पर हुई एक स्टडी में सामने आया कि फार्माकोजेनोमिक टेस्टिंग से एंटी-डिप्रेशन मेडिकेशन को अवॉइड किया जा सकता है। फार्माकोजेनोमिक्स दवाइयों पर जींस के प्रति असर की स्टडी हुई है। जेनेटिक टेस्टिंग करने वाले लोगों में डिप्रेशन के लक्षणों में कमी देखने को मिली है। स्टडी में उन लोगों को शामिल किया गया है जिन्हें गंभीर डिप्रेसिव डिसऑर्डर था। इसमें अनिद्रा, भूख की कमी, दुख, आत्महत्या जैसे लक्षण दिखते है।
Tags: depression, Study, research, Genetic Testing
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Talkwalker
हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने का प्लेटफॉर्म बना सोशल मीडिया : रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर हिंदुओं के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग बढ़ गया है। कई मीम्स में अव्यवहारिक भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। इनका मुख्य उद्देश्य हिंसा फैलाना रहा है। ये जानकारी अमेरिका के रटगर्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 'एंटी-हिंदू डिसइनफॉर्मेशन: ए केस स्टडी ऑफ हिंदूफोबिया ऑन सोशल मीडिया' नामक रिसर्च में साझा की है। रिपोर्ट में पाया गया कि हिंदूफोबिक कोड वर्ड्स का स्तर काफी ऊंचाई पर पहुंचा, जिससे हिंसा भड़क सकती है।
Tags: research, American Research, hindu
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Hindustan Times
बिहार का आईआईटी पटना अब सुपर कंप्यूटर पावर से होगा लैस
बिहार का आईआईटी पटना अब सुपर कंप्यूटर पावर से लैस होगा। आईआईटी पटना के एसोसिएट डीन जावर सिंह ने बताया कि इससे न केवल शोध की गुणवत्ता निखरेगी बल्कि राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा। बिहार में शिक्षा, चिकित्सा, मौसम पूर्वानुमान, जलवायु परिवर्तन अध्ययन, बाढ़ का अध्ययन, बायोटेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स इस सुपर कंप्यूटर सकारात्मक उपयोग होगा।
Tags: Patna, IIT, supercomputer, research
Courtesy: Hindustan