फ़ोटो: teahub.in
फरवरी में घटा जीएसटी कलेक्शन, जनवरी में 1,19, 847 करोड़ रुपये का मिला था राजस्व
भारत सरकार के लिए थोड़ी सी चिंताजनक खबर है क्योंकि फरवरी 2021 का जीएसटी कलेक्शन जनवरी 2021 के मुकाबले कम हुआ है। दरअसल बीते महीने जनवरी में सरकार को 1,19,847 करोड़ रुपये का कलेक्शन मिला था। वहीं, फरवरी में जीएसटी कलेक्शन के रूप में 1,13,143 करोड़ रुपये ही आए हैं। हालांकि, राहत ये है कि बीते वर्ष 2020 की फरवरी के मुकाबले इस वर्ष फरवरी में 7 फीसद ज्यादा कलेक्शन हुआ है। बता दें कि बीते 5 महीनों से जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बना… read-more
Tags: GST, Improved collection, Modi Government
Courtesy: Aajtak