Cheteshwar Pujara

फोटो: India.com

काउंटी में चेतेश्वर पुजारा ने ठोका दोहरा शतक

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में इतिहास रचते हुए दोहरा शतक जड़ा। ससेक्स की कप्तानी करते हुए पुजारा ने इस चैंपियनशिप में तीसरा दोहरा शतक जड़ने की उपलब्धि हासिल कर ली है। ससैक्स की कप्तानी करते हुए पुजारा ने मैच के दूसरे दिन ये शतक जड़ा। ये उपलब्धि पुजारा ने 403 बॉलों में 21 चौके और तीन छक्कों की मदद से पूरी की और कुल 231 रन बनाए है। 

गुरु, 21 जुलाई 2022 - 11:25 AM / by रितिका

Tags: Cricket, Cheteshwar Pujara, Indian Cricketer

Courtesy: AajTak

Rishabh Pant

फोटो: OneIndia

क्रिकेट दिग्गज ने की ऋषभ पंत को भारतीय कप्तान बनाने की मांग

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें ही भारतीय टीम का अगला कप्तान होना चाहिए। रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत ऐसे खिलाड़ी हैं जिसमें टीम की अगुवाई करने के गुण है। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत के खेल की भी अरुण लाल ने तारीफ की है। पंत हाल ही में वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों में शतक लगाने पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए है

बुध, 20 जुलाई 2022 - 10:10 AM / by रितिका

Tags: Rishabh Pant, Indian Team, Indian Cricketer, Arun Lal

Courtesy: Zee News

Rohit Sharma,Ricky Ponting

फोटो:Navabharat

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ बना सकते हैं शानदार रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है। रोहित शर्मा के पास लगातार सबसे अधिक इंटरनेशनल मैच (टेस्ट, वनडे और टी20) जीतने का मौता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में अबतक भारतीय टीम कुल 19 इंटरनेशनल मैच जीत चुकी है। वर्ष 2019 से रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने सभी मैच जीते है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग  ने लगातार कुल 20 मैच जीते है।

रवि, 10 जुलाई 2022 - 04:31 PM / by रितिका

Tags: Rohit Sharma, Cricket, Ricky Ponting, Indian Cricketer

Courtesy: aajtak.in

Jasprit Bumrah

फोटो: ABP News

भारत के जसप्रीत बुमराह ने मचाया धमाल, एक ओवर में ठोके 35 रन

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में जारी टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर में 35 रन लुटाए। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ब्रॉड सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले वर्ष 2003 में सबसे अधिक 28 रन एक ओवर में फेंके गए थे।

रवि, 03 जुलाई 2022 - 02:30 PM / by रितिका

Tags: Jasprit Bumrah, Indian Cricketer, test match

Courtesy: AajTak News

Virat Kohli

फोटो: Hindustan Times

विराट कोहली समेत इन खिालड़ियों को पहले टी20 में नहीं मिली जगह

भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई सात से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी, जिसमें विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर रखा गया है। दरअसल तीनों खिलाड़ी जुलाई एक से जारी टेस्ट मैच का हिस्सा हैं, ऐसे में इन्हें जुलाई सात को होने वाले मैच में रेस्ट दिया गया है। टी20 मैचों की कप्तानी रोहित शर्मा करते दिखेंगे। वहीं वनडे टीम की कप्तानी भी रोहित के जिम्मे है।

शुक्र, 01 जुलाई 2022 - 01:01 PM / by रितिका

Tags: sports, Indian Cricketer, Indian Team, cricket t20

Courtesy: ABP Live

Leicestershire Practice Match

फोटो: Social News XYZ

लीस्टरशायर मैच में भारत ने बनाए 350 से अधिक रन, अय्यर-जडेजा ने जड़ा अर्धशतक

इंग्लैंड के खिलाफ लीस्टरशायर में खेले जा रहे अभ्यास मैच में रवींद्र जड़ेगा(56*) और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (62) ने जून 25 को शानदार पारी खेली। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी 67 रन बनाए। अभ्यास मैच में टीम का काफी अच्छा पर्फॉर्मेंस रहा है। कोहली ने दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर के साथ 39 और पुजारा के साथ 52 रन की साझेदारी भी की। मैच में भारतीय टीम का स्कोर 350 से अधिक पर पहुंच गया है।

रवि, 26 जून 2022 - 10:52 AM / by रितिका

Tags: Cricket, England Cricket, Indian Cricketer, Virat Kohli

Courtesy: News 18 Hindi

india vs Srilanka women team

फोटो: India.com

भारत ने शेफाली और जेमिमा की बदौलत पहले मुकाबले में हासिल की जीत

भारत और श्रीलंका के बीच जून 23 को हुए पहले टी20 मैच में मेजबान टीम को भारत ने 34 रनों से हराया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने छह रन खोकर 136 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका 104 पर सिमट गई। भारत के लिए शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार गेंदबाजी की है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 

गुरु, 23 जून 2022 - 06:15 PM / by रितिका

Tags: Cricket, Women Cricket, Srilanka, Indian Cricketer

Courtesy: NDTV News

Indian Cricket Team

फोटो: Latestly

आयरलैंड सीरीज के लिए रवाना हुई भारतीय टीम

भारत और आयरलैंड के बीच दो टी 20 मैचों की सीरीज का शुभारंभ जून 26 से किया जाएगा। टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। सीरीज के लिए आयरलैंड का कप्तान एंड्रयू बलबर्नी को बनाया गया है। दोनों देशों के बीच अबतक कुल तीन टी 20 मैच खेले गए है जिसने हर बार भारत में जीत दर्ज की है। दोनों के बीच एक ही टी 20 सीरीज हुई है, जिसमें भारत ने आयरलैंड को हराया था।

गुरु, 23 जून 2022 - 03:50 PM / by रितिका

Tags: Ireland, Cricket, Indian Cricketer

Courtesy: Abp Live

india vs pakistan

फोटो: The Financial Express

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक टीम में मिलकर खेलेंगे मैच

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी अब एक ही टीम में खेल सकते हैं। दोनों देशों के खिलाड़ी वर्ष 2023 में एक ही टीम में खेलते दिखेंगे। दरअसल माना जा रहा है कि दल्द ही एफ्रो एशिया कप की शुरुआत की जा सकती है, जिसके लिए तैयारियां की जा रही है। इस कप में खेलने के लिए दोनों देशों के खिलाड़ी साथ खेलते दिख सकते हैं, जो फैंस के लिए भी अच्छा पल होगा।

शुक्र, 17 जून 2022 - 04:07 PM / by रितिका

Tags: Cricket, Pakistan Cricket, Indian Cricketer, World Cricket

Courtesy: TV9 Hindi

Cheteshwar Pujara

फोटो: The Indian Express

देश के लिए खेलते समय भूल जाते हैं दर्द: चेतेश्वर पुजारा

भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीते वर्ष खेली गई सीरीज को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मुझे इतना दर्द था कि कुछ दिनों तक मैं लेफ्ट साइड में ठीक से सो नहीं सका था। पुजारा की इंडेक्स फिंगर में फ्रैक्चर था, मगर फिर भी उन्होंने खेल जारी रखा। उन्होंने कहा जब देश के लिए खेलते हैं तो दर्द महसूस होने के बाद भी भूल जाते हैं। भारत ने ये सीरीज 2-1 से जीती थी।

रवि, 12 जून 2022 - 04:01 PM / by रितिका

Tags: Cheteshwar Pujara, Indian Cricketer, Cricket, Cricket Australia

Courtesy: ABP Live