फ़ोटो: Indiatv.in
"दया बेन" को हुआ गले का कैंसर, जेठालाल ने बताई सच्चाई
टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लंबे समय से गायब चल रही दिशा वकानी "दया बेन" को गले का कैंसर होने की खबर सामने आई है। हालांकि सीरियल में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने इस खबर का खंडन किया है और कहा है की मुझे लगातार लोगों के कॉल्स आ रहे हैं, यह एक उटपटांग खबर है और मुझे नहीं लगता कि इसे बढ़ावा देने की जरूरत है।
Tags: Disha Vakani, dilip joshi, throat cancer, Instagram
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: Maharathi times
अभिनेत्री नयनतारा ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, विग्नेश शिवान ने पोस्ट कर दी जानकारी
साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री नयनतारा ने अक्टूबर 9 के दिन जुड़वा बेटों को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी नयनतारा के पति विग्नेश शिवान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर दी है। उन्होंने लिखा -"नयन और मैं अम्मा-अप्पा बन गए हैं। हमें जुड़वा बच्चे हुए हैं। हमारी सारी दुआओं,हमारे पूर्वजों का आशीर्वाद मिलकर हमें हमारे दोनों बच्चों के रूप में मिले हैं।"बता दें कि नयनतारा और विग्नेश… read-more
Tags: Nayanthara, twins, Instagram, V Vignesh
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Timesofindia
भारतीय क्रिकेटर अजिंक्या रहाणे के घर आई खुशियां, दूसरी बार बने पिता
भारतीय दिग्गज क्रिकेटर अजिंक्या रहाणे के घर दशहरा पर्व के दिन खुशियां छा गई है। रहाणे की पत्नी राधिका धोपावकर ने अक्टूबर 5 की शाम एक बच्चे को जन्म दिया है। संयोग की बात है कि रहाणे की 3 साल की एक बेटी आर्या भी है, जिसका जन्म भी 2019 में अक्टूबर 5 के दिन ही हुआ था। वहीं, इस खुशी भरे पल की जानकारी रहाणे ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दी है।
Tags: Ajinkya Rahane, New born, Instagram, Baby Boy
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Zeenews.in
पंजाबी सिंगर अल्फाज पर हुआ जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
पंजाबी इंडस्ट्री के चर्चित सिंगर "अल्फाज" पर अक्टूबर 1 की रात अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया है। इस हमले में वो बुरी तरह घायल हो गए है। इस मामले की जानकारी देते हुए मशहूर सिंगर हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट भी किया है। इस पोस्ट में हनी सिंह ने लिखा-"बीती रात मेरे भाई अल्फाज पर किसी ने हमला किया।जिसने भी ये प्लान किया था मैं उसे छोड़ूंगा नहीं। आप प्लीज उसके लिए दुआ करें।"… read-more
Tags: yo yo honey singh, alfaaz singer, Attack, Instagram
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Amar ujala
प्राइवेट आइलैंड खरीदने वाले पहले सिंगर बने मीका सिंह, साथ खरीदी 7 बोट और 10 घोड़े
बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह प्राइवेट आइलैंड खरीदने वाले पहले सिंगर बन गए है। हालांकि मीका के इस आइलैंड की लोकेशन अभी सामने नहीं आई है। जानकारी है कि, उन्होंने इसके साथ 7 बोट और 10 घोड़े भी खरीदे है। इस वक्त मीका अपने आइलैंड पर ही समय गुजार रहे है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर दी है। हाल ही में मीका अपना स्वयंवर रचा के भी चर्चा में आ गए थे।
Tags: mika-singh, private island, Instagram, Bollywood Singer
Courtesy: Aajtak
फोटो: Aajtak
आउट हुआ बिग बॉस 16 का प्रोमो, सलमान खान की जगह बिगबॉस खुद खेलेंगे गेम
निर्माताओं ने सितंबर 11 को बिग बॉस 16 का नया प्रोमो जारी कर दिया है। प्रोमो में सलमान खान अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिगबॉस 16 नया प्रोमो साझा करते हुए लिखा, "इन 15 सालों में सबने खेला अपना -अपना गेम, लेकिन अब बारी है बिग बॉस के खेलने की। देखिए बिग बॉस 16 जल्द ही, कलर्स पर।" प्रोमो में सलमान कह रहे हैं कि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे।
Tags: Big boss 16, promo out, Salman Khan, Instagram
Courtesy: Times Now Hindi
फ़ोटो: Youtube
सामंथा की आगामी फिल्म "यशोदा" का टीजर रिलीज
अभिनेत्री सामंथा की आगामी फिल्म "यशोदा" का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर रिलीज की जानकारी देते हुए सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर भी पोस्ट किया है। फिल्म का टीजर यूट्यूब पर देख भी सकते है। एक गर्भवती महिला की कहानी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन हरीश नारायण और हरि शंकर ने किया है। जानकारी के अनुसार यह एक एक्शन फिल्म है जिसमें सामंथा के अलावा वरलक्ष्मी सरथकुमार और उन्नी… read-more
Tags: Samantha, Yashoda, teaser, Instagram
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Timesofindia
केजीएफ के निर्माता लेकर आ रहे "कांतारा", ट्रेलर ने मचाया धमाल
अपनी सुपर डुपर हिट फिल्म केजीएफ के बाद अब फिल्म निर्माता व निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने एक नई फिल्म का एलान किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आगामी फिल्म "कांतारा" का ट्रेलर पोस्ट किया है, जिसने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरना शुरू कर दी है। वहीं, होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में किशोर, प्रमोद शेट्टी और अच्युत कुमार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। जानकारी है कि यह फिल्म एक… read-more
Tags: Rishabh Shetty, KGF, kantara, Instagram
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Indian express
"किसी का भाई,किसी की जान" का टीजर रिलीज, सलमान खान ने किया पोस्ट
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आगामी एक्शन एंटरटेनर फिल्म "किसी का भाई, किसी की जान" का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर को अभिनेता ने भी अपने इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस टीजर में सुपरस्टार सलमान खान एक क्रूजर मोटरसाइकिल की राइड लेते हुए और लद्दाख वैली में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सलमान ने फिल्म का पोस्टर भी अपने इंस्टाग्राम पर… read-more
Tags: Salman Khan, kisi ka bhai kisi ki jaan, Instagram, teaser
Courtesy: NDTV
फ़ोटो: Youtube
जारी हुआ 'जामताड़ा 2' का धमाकेदार ट्रेलर, नेटफ्लिक्स ने किया पोस्ट
ओटीटी प्लेटफार्म की चर्चित क्राइम थ्रिलर वेब सिरीज़ "जामताड़ा-सबका नंबर आएगा" के सीजन 2 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर साझा किया है। इस दूसरे सीज़न में अक्ष परदासनी, एसपी डॉली सीमा पाहवा और होनहार युवा अभिनेता रवि चहल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। बता दें कि यह ऑनलाइन स्कैम पर बनी एक चर्चित वेब सिरीज़ है।
Tags: Jamtara, Netflix, trailer, Instagram
Courtesy: Indiatv