Keral Highcourt

फोटो: Latestly

केरल सरकार ने धार्मिक स्थलों पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध के आदेश के खिलाफ दायर की अपील

केरल सरकार ने नवंबर 6 को केरल HC की खंडपीठ के समक्ष एक अपील दायर की, जिसमें राज्य के सभी धार्मिक स्थानों पर विषम समय में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने वाले एकल न्यायाधीश के आदेश को चुनौती दी गई। एकल न्यायाधीश ने सभी धार्मिक स्थलों पर छापेमारी करने और इन स्थानों पर अवैध रूप से रखे गए पटाखों को कब्जे में लेने का भी निर्देश दिया था। अपील के मुताबिक कई धार्मिक त्योहारों के लिए… read-more

मंगल, 07 नवंबर 2023 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: kerala high court, Firecracker Ban, Religious Festivals

Courtesy: Latestly

Kerala-High-Court

फोटो: Gulf News

केरल हाई कोर्ट ने दिया सभी धार्मिक स्थलों पर रखे पटाखों को जब्त करने का आदेश

केरल उच्च न्यायालय ने सक्षम अधिकारियों को छापेमारी करने और राज्य के सभी धार्मिक स्थानों पर रखे सभी पटाखों को जब्त करने के लिए कहा। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि विषम समय में पटाखे नहीं फोड़े जाने चाहिए। कोर्ट ने कहा, “मैं कोचीन और अन्य जिलों के पुलिस आयुक्त की सहायता से डिप्टी कलेक्टर को सभी धार्मिक स्थानों पर छापेमारी करने और सभी धार्मिक स्थानों में अवैध रूप से संग्रहीत पटाखों को कब्जे में लेने का निर्देश देता हूं। 

शनि, 04 नवंबर 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Firecrackers, kerala high court, Orders, all religious places

Courtesy: Latestly

Online Rummy Game

फोटो: Indiacsr

केरल हाईकोर्ट ने ऑनलाइन रमी खेलने पर लगे सरकार के बैन को हटाया

केरल हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा ऑनलाइन रमी खेलने पर लगे बैन को हटा दिया है। अदालत ने सितंबर 28 को राज्य सरकार के इस फैसले को असंवैधानिक बताकर रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट ने ऑनलाइन रमी के खेल को जुआ ना मान स्किल इस्तेमाल किए जाने वाला खेल बताया है। यह फैसला हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की अधिसूचना के खिलाफ ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों द्वारा दायर की गई याचिकाओं पर सुनाया है।

मंगल, 28 सितंबर 2021 - 01:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: kerala high court, Online Rummy, Kerala

Courtesy: Hindustan news

Kerala High court

फोटो: The Indian Express

शराब खरीदने वालों के साथ पशुओं की तरह व्यवहार न हो: केरल हाईकोर्ट

केरल हाईकोर्ट ने सितंबर 16 को शराब की बिक्री के तरीके पर महत्वपूर्ण आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि शराब खरीदने वालों के साथ "पशुओं की भांति’’ व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। न्यायमूर्ति देवन रामचंद्रन ने आबकारी विभाग को निर्देश जारी किया कि शराब की दुकानों पर उचित व्यवस्था बनाए। लोग इन ‌‌‌‌‌‌दुकानों पर शराब इस तरह से बिकते हुए न देखें जिससे वे मजाक या शर्मिंदगी का विषय बनें। 

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 09:50 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: kerala high court, liquor shop, alcohol, Kerala Government

Courtesy: India.Com