फोटो: 9shop9.com
Infinix जल्द ला रही हैं दो सस्ते Smart TV, बढ़िया डिस्प्ले के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
Infinix की नई स्मार्ट टीवी सीरीज के दो नए मॉडल लॉन्च होने वाले है जो 32-इंच और 40-इंच के होंगे। कंपनी ने अभी डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीवी HD-रेडी (1366 x 768 पिक्सल) LED पैनल को स्पोर्ट करेगा, जबकि बाद वाला FHD (1920 x 1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन पेश करेगा। टीवी सीरीज Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम साथ आएगी। इसमें मीडियाटेक 64-बिट प्रोसेसर और 24W स्पीकर के साथ Wifi, Ethernet, 3 HDMI Ports, 2 USB Ports दिया जाएगा।
Tags: Technology, latest gadgets, Smart TV
Courtesy: Hindustan
फोटो: timesnowhindi.com
Noise ने भारत में लॉन्च की अपनी नई Noise ColorFit Pulse स्मार्टवॉच
Noise ने भारत में अपनी एक नई वॉच Noise ColorFit Pulse Grand स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच की बिक्री भारत में फरवरी 18 से शुरू होगी। वॉच के सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को Amazon पर लिस्ट किया गया है। फिटनेस को ध्यान में रखकर इसमें 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए हैं। इनमें वॉकिंग, साइकिलिंग, रनिंग और बास्केटबॉल शामिल हैं। इस नई स्मार्टवॉच को ऑलिव ग्रीन, शैंपेन ग्रे, इलेक्ट्रिक ब्लू और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है।
Tags: Smartwatch, noise, colourfit, latest gadgets
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: More Samachar
32 घंटों के प्लेबैक टाइम के साथ बोल्ट ऑडियो ने लॉन्च किए सस्ते Earbuds
Boult Audio AirBass Propods X को लॉन्च किया है जिसमें 32 घंटे प्लेबैक टाइम है। ये एयरपॉड्स फास्ट चार्जिंग से लैस है और केवल 10 मिनट के चार्ज में कुल 100 मिनट का प्लेबैक समय देता है। नए इन-ईयर ब्लूटूथ ईयरबड्स सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन और 10mm डायनेमिक ड्राइवर्स में पेश किए गए हैं। ईयरफोन की बॉडी एक हाई क्वालिटी और प्रीमियम-फिनिश ABS शेल के साथ बनाई गई है जो इसे पानी और पसीने से भी बचाती है।
Tags: Earbuds, Propods, Bluetooth earphones, latest gadgets
Courtesy: Navbharat Times