Adhir ranjan chaudhary

फ़ोटो: Getty images

लेह का दौरा करेगी लोक लेखा समिति, लोकसभा स्पीकर ने दी की मंजूरी

सीमा पर चीनी सेना से बने तनाव के बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने लोक लेखा समिति को लेह पर सीमा स्थिति जानने के लिए दौरे की मंजूरी दे दी है। इस टीम की अगुवाई कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी करेंगे और यह दौरा अक्टूबर 28-29 को किया जायेगा। इस दौरे में समिति द्वारा भारतीय सैनिकों की स्थिति के साथ उनकी तैयारी और जरूरतों का जायज़ा लिया जायेगा और लेह स्थित डीआरडीओ ऑफिस का भी दौरा किया जायेगा।

मंगल, 13 अक्टूबर 2020 - 11:48 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Leh, China India border, loksabha

Courtesy: Aajtak news