फ़ोटो: MotorOctane
एक्टिवा को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करेगी होंडा, जल्द होगी भारत में पेश
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 2023 तक ‘एक्टिवा’ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। होंडा के मुताबिक, आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले फाइनेंशियल ईयर तक तैयार हो जाएगा। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष अत्सुशी ओगाटा ने कहा कि होंडा एक्टिवा वर्तमान में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। होंडा के लिए अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इसी नाम का उपयोग कर सकती है।
Tags: Activa, Honda, electric, EV
Courtesy: 91 mobile
फ़ोटो: Bikewale
बजाज ने अपनी सस्ती मोटरसाइकिल CT100 को किया बंद
Bajaj Auto ने भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल CT100 को बंद कर दिया है। कंपनी डीलरशिप ने Bajaj CT100 मॉडल की बुकिंग लेना बंद कर दिया है। Bajaj CT100 बाइक में 102 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया था। यह इंजन 7.79 bhp का अधिकतम पावर और 8.34 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता था।
Tags: Bajaj, CT100, Discontinue
Courtesy: News18
फ़ोटो: Carwale
Honda ने नई जनरेशन CR-V SUV का टीजर किया जारी, दमदार खूबियों से लैस होगी यह गाड़ी
जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपनी नई जनरेशन की होंडा CR-V SUV को जल्द ही वैश्विक बाजारों में पेश करेगी। अब कंपनी ने कार की टीजर को जारी कर दिया है। नई SUV की लंबाई 4,703 मिमी, चौड़ाई 1,866 मिमी और कद 1,680 मिमी होने वाला है। व्हीलबेस की बात करें तो ये 39 मिमी बढ़कर 2,701 मिमी हो गया है। इनमें पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो संभवतः ईःएचईवी हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा।
Courtesy: Zee News
फोटो: Patrika
साल 2023 के मध्य में भारतीय बाजारों में दस्तक देगी मारुति सुजुकी की जिम्नी
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी बहुप्रतीक्षित पांच दरवाजों वाली जिम्नी को 2023 के मध्य में लॉन्च करने के लिए तैयार है। मारुति के जिम्नी के थ्री-डोर वर्जन की सफलता के बाद लोग इस नए सात-पांच सीटर वेरिएंट को लेकर उत्साहित हैं। विशेष रूप से, जिम्नी को 2020 ऑटो-एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। एक्सक्लूसिव जिम्नी का प्री-प्रोडक्शन ट्रायल अगले महीने शुरू होगा और इसके वित्त वर्ष 2024 में लोगों के लिए उपलब्ध होने की संभावना है।
Tags: Maruti Suzuki, Auto Expo, trials
Courtesy: India Car News
फ़ोटो: Carwale
किया ईवी6 को सेफ्टी रेटिंग में मिले 5 स्टार, कार की बुकिंग मई 26 से शुरू
किया इंडिया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार किया ईवी6 को जून 2 को लॉन्च करने वाली है। नयी कार लॉन्च से पहले इसे लेकर नया अपडेट सामने आया है। किया ईवी6 को एनसीएपी ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार क्रैश रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट के दौरान गाड़ी ने अडल्ट सेफ्टी में 90% और चाइल्ड सेफ्टी में 86% स्कोर हासिल किये हैं। भारत में इस कार की बुकिंग मई 26, 2022 से शुरू हो चुकी है।
Tags: Kia, electric, EV6, NCAP
Courtesy: Bhaskar
फ़ोटो: Techradar
BMW ने लांच की इलेक्ट्रिक सेडान, 590 किमी की दमदार रेंज
बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक सेडान आज भारत में 69.90 लाख की शुरुआती कीमत लॉन्च हो गई है। यह बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया का तीसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है। बीएमडब्ल्यू i4 भारत की सबसे लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जो एक बार चार्ज करने पर 590 किमी तक की ड्राइविंग रेंज के साथ आती है। बीएमडब्ल्यू i4 एक स्लिम 110 मिमी हाई-वोल्टेज, फ्लोर-माउंटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है जो 80.7 kWh की क्षमता के साथ आती है।
Tags: BMW, electric, i4, sedan
Courtesy: News18
फ़ोटो: Aajtak
25 की स्पीड में दो टुकड़ों में टूटा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओला के स्कूटर को लेकर देश भर से तरह तरह की शिकायतें आ रही हैं, जिसमें अब ताजा मामला स्कूटर के दो टुकड़ों में टूट जाने का है। दरअसल ट्विटर पर श्रीनाध मेनन नामक व्यक्ति ने ओला के फाउंडर भावेश अग्रवाल को टैग कर शिकायत की है कि 25 की स्पीड में चलते हुए उनका ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट फोर्क टूट गया है जिससे की स्कूटर दो टुकड़ों में बंट गया है।
Tags: Ola Electric Scooter, Twitter, Bhavesh agrwal
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Starsunfold
राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन पर 2 लाख की सब्सिडी की घोषणा
प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। गहलोत सरकार ने घोषणा की है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर 20 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी। फोर-व्हीलर पर 50 हजार रुपए, बस पर 2 लाख रुपए तक सब्सिडी मिलेगी। तिपहिया वाहनों को 10 से 20 हजार रूपए प्रति वाहन दिया जाएगा।
Tags: UP, electric, rajsthan, Gahlot, Subsidy
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: The Financial Express
ग्रेटा इलेक्ट्रिक ने Harper ZX Series-I को भारत में किया लांच
ग्रेटा इलेक्ट्रिक ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Greta Harper ZX Series-I को 41,999 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके साथ-साथ इसमें 3 ड्राइविंग मोड भी हैं। व्हीकल का टॉप कॉन्फिगरेशन इको मोड में 100 किलोमीटर प्रति चार्ज, सिटी मोड में 80 किलोमीटर प्रति चार्ज और टर्बो मोड में 70 किलोमीटर प्रति चार्ज चलने में सक्षम होगा।
Tags: Greta, electric, Launch, Harper
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Carandbike
TVS ने तीन वैरिएंट में लांच किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube का नया मॉडल लॉन्च किया है। इसे लेकर कंपनी ने पहले से ज्यादा रेंज मिलने और सुरक्षित होने का दावा किया है। TVS iQube, TVS iQube S और TVS iQube ST को कंपनी ने 3 वैरिएंट लॉन्च किए हैं। iQube S वैरिएंट में 100 KM तो ST वैरिएंट 140 KM की रेंज मिलेगी। TVS S वैरिएंट की कीमत 1.08 लाख रुपये है।
Tags: Iqube, TVS, Bike, Scooter, electric
Courtesy: GNT Tv