ITA Travel pass

फोटो: Eturbo news

भारत की एक और एयरलाइंस को मिला आई ए टी ए ट्रेवल पास

एयरलाइंस को टेस्टिंग की जरूरतों के मुताबिक यात्रियों को सटीक जानकारी और उसे सत्यापित करने की सुविधा प्रदान करने के लिए, अब स्पाइसजेट भी अगस्त 23 से मुंबई टू माले हवाईयात्रा के लिये आईटीए पास की टेस्टिंग शुरू करेगी। इससे पूर्व इंगिडो एयरलाइन्स भी यही प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। आईटीए पास एक तरह के मोबाइल ऐप की तरह काम करेगा। जिससे ट्रैवल टेस्टिंग सेंटर्स लैब के रिजल्ट के सर्टिफिकेट को सीधे व सुरक्षित तरीके से पैसेंजर्स को भेज सकते हैं।

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 04:20 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: IATA Travel Pass, Ministry of Aviation, SpiceJet Airlines, Covid-19

Courtesy: India.com