फोटो: India TV News
श्रद्धा वाकर हत्या: आफताब पूनावाला पर हत्या, सबूत मिटाने का आरोप
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आज अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या कर शव के टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ आरोप तय किए। अदालत ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करने) के तहत आरोप लगाया है। पूनावाला ने पिछले साल 18 मई को वाकर का गला घोंट दिया था, जिसके बाद उसने उसके शरीर के टुकड़े करके तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा था।
Tags: Delhi, shraddha walkar murder, aftab poonawala, Charged, murder
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: Jagran News
भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेतरू की हत्या के मामले में दो और आरोप पत्र दाखिल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेतरू की हत्या के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो और आरोपियों, थुफैल एमएच और महम्मद जाबिर के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। इस मामले में चार्जशीट किए गए लोगों की कुल संख्या 21 हो गयी है। सूत्रों के मुताबिक, "थुफैल एमएच और महम्मद जाबिर सहित दोनों आरोपियों पर आईपीसी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।"
Tags: two more chargesheeted, murder, bjp yuva morcha leader, Praveen Nettaru
Courtesy: ABP Live
फोटो: India TV News
युवक की हत्या के बाद सारण जिले में फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, अन्य साइटों पर लगा अस्थायी रूप से प्रतिबंध: बिहार
बिहार के सारण जिले में एक युवक की हत्या के बाद एहतियात के तौर पर फरवरी 8 तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। राज्य सरकार ने भी 8 फरवरी रात 11 बजे तक 23 सोशल नेटवर्किंग और मैसेजिंग ऐप पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। इस बीच, छपरा के मांझी और एकमा क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। बिहार सरकार ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह कदम उठाया है।
Tags: Saran, murder, Internet Suspended, sec 144 imposed, social media banned, Bihar
Courtesy: Lokmat News
फोटो: Freepik
पाकिस्तान में आतंकियों ने मंत्रियों को किया अगवा, रखी साथियों को रिहा करने की मांग
पाकिस्तान में आतंकवादियों ने एक वरिष्ठ मंत्री और कई पर्यटकों का अपहरण कर लिया। इसके साथ ही आतंकवादियों ने मांग की कि पाकिस्तान की जेल में बंद उनके साथियों को रिहा किया जाए। बता दें कि जिन आतंकियों की रिहाई की मांग की गई है वो नंगा पर्वत क्षेत्र में विदेशियों की भीषण हत्या के आरोपी है। ये आतंकी कई अन्य घटनाओं में भी आरोपी है।
Tags: Terrorists, murder, Kidnapped, Pakistan
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Indiatimes
अमेरिका: भारतीय परिवार का अपहरण कर हत्या, आठ महीने की बच्ची समेत 4 शव बरामद
अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भारतीय परिवार के साथ अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है। मर्सिड काउंटी शेरिफ वर्न वार्नके ने जानकारी दी है कि कुछ दिनों पहले जिस परिवार का अपहरण किया गया था अब उन सभी लोगों के शव ग्रामीण इलाके से बरामद किए गए है। मृतकों में 8 महीने की बच्ची आरोही, मां 27 वर्षीय जसलीन कौर, पिता 36 वर्षीय जसदीप सिंह और बच्चे के चाचा 39 वर्षीय अमनदीप सिंह शामिल हैं।
Tags: Indian family, America, murder, Kidnapped
Courtesy: News18hindi
फोटो: Jagran
डीजी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ शुरू
जम्मू कश्मीर के पुलिस डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी यासिर को गिरफ्तार कर लिया है। लोहिया की हत्या गला रेतकर की गई थी। इस मामले में जांच कर रही पुलिस ने बताया कि नौकर हत्या कर फरार हो गया था। यहां तक की उसने शव को जलाने की कोशिश भी की थी। आरोपी को पुलिस की टीम ने कनाचक क्षेत्र से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
Tags: jammu kashmir, DG death, Yasir, murder, arrest
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Jagran
आतंकी संगठन "पीएएफएफ" ने ली जम्मू कश्मीर में डीजी जेल की हत्या की जिम्मेदारी
अक्टूबर 3 की रात जम्मू कश्मीर में डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी अब आतंकी संगठन "पीएएफएफ" ने ले ली है। हालांकि पुलिस को शक है कि, यह हत्या डीजी के नौकर ने ही की है, क्योंकि घटना के बाद से वो फरार है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। बता दें कि, पीएएफएफ ने यह जिम्मेदारी एक प्रेस नोट जारी कर ली है। उन्होंने लिखा है कि डीजी उनके हाई वैल्यू टारगेट थे।
Tags: H k lohia, terrorist, paff, murder
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Hindustan news hub
जम्मू-कश्मीर के डीजी एचके लोहिया का मिला शव, हत्या की आशंका
अक्टूबर 3 की देर रात पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के डीजी एचके लोहिया का शव उनके ही घर से बरामद किया है। दरअसल डीजी हेमंत कुमार लोहिया के घर पर मरम्मत का काम चालू है, जिसके चलते वे जम्मू में अपने दोस्त राजीव के घर रह रहे थे। यहीं उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। इस घटना से पूरा पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है और यह मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
Tags: DG jail, Jammu and Kashmir, Dead Body, murder
Courtesy: Aajtak
फोटो: Good News Today
अंकिता हत्याकांड को लेकर आरएसएस नेता ने की टिप्पणी, एफआईर हुई दर्ज
उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड को लेकर आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है। देहरादून के रायवाला थाना पुलिस ने अब उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक विपिन की टिप्पणी के कारण समाज में तनाव फैल सकता है। उनकी टिप्पणी महिला का अपमान करने वाली साबित हो सकती है।
Tags: Ankita Bhandari Murder Case, Ankita Bhandari, murder, RSS
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: the hans india
पत्नी के काले रंग पर ताने मारता था पति, हत्या कर पत्नी ने काट दिए गुप्तांग
छत्तीसगढ़ के दुर्ग के अम्लेश्वर गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर उसके गुप्तांग भी काट दिए है। जानकारी के अनुसार मृतक अनंत सोनवानी अपनी आरोपी पत्नी संगीता सोनवानी के काले रंग को लेकर तंज करता था और मारपीट भी करता था। पुलिस उपमंडल अधिकारी देवांश राठौर के मुताबिक आरोपी संगीता सोनवानी पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर, घटना की जांच की जा रही है।
Tags: Chattisgarh, murder, color complexion, rascism
Courtesy: Live hindustan